तीन साल की बेटी को तन्हा पहाड़ी पर छोड़ आई मां, भूख प्यास से बच्ची ने तड़प तड़प कर तोड़ दिया दम, तीन दिन बाद मिली लाश
एक सरपंच मां ने बेटी को खुद के हाथों मौत के हवाले कर दिया। मां अपनी तीन साल की बच्ची को जंगल की पहाड़ी पर अकेला छोड़ आई। यहां भूख प्यास से तड़प कर बच्ची ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सरपंच संगीता का 6 मई को अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh: देश की आबादी में ये पचास फ़ीसदी की हिस्सेदार हैं। यानी ये आधा हिंदुस्तान हैं। पर हमने तरक़्क़ी के नाम पर असमानता की जो ख़तरनाक दुनिया अपने चारों तरफ़ बुनी है वो ख़तरा इन पचास फ़ीसदी औरतों के हिस्से और वजूद पर भी आता है। अब ग़ौर करते जाइये और आप पायेंगे कि अगर जुर्म है, हादसे हैं, वारदात है तो उसका आधा हिस्सा आबादी के इस आधे हिस्से की क़िस्मत में भी आता है। हमारी आबादी का ये आधा हिस्सा न तो सड़कों पर महफ़ूज़ है, न घरों में। यहां तक कि मां की गोद में भी महफूज नहीं है।
तीन साल की बेटी को पहाड़ी पर छोड़ आई मां
इसकी ताजा मिसाल छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में देखने को मिली। मामला मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी में स्थित वन ग्राम पटपरहा का है। यहां एक सरपंच मां ने बेटी को मौत के हवाले कर दिया। मां अपनी तीन साल की बच्ची को जंगल की पहाड़ी पर अकेला छोड़ आई। यहां भूख प्यास से तड़प कर बच्ची ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सरपंच संगीता का 6 मई को अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में महिला सरपंच अपने दो बच्चों के साथ पैदल ही जंगल की तरफ रवाना हो गई।
भूख-प्यास से तड़पकर तोड़ा दम
संगीता के साथ एक साल का बेटा और 3 साल की बेटी अनुष्का भी थी। दरअसल संगीता ससुराल से 25 किलोमीटर दूर अपपने मायके डिंडोरी जाना चाहती थी जोकि एमपी और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मौजूद है। दोनो बच्चों को लेकर निकली मां संगीता बच्ची को गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर मैलू पहाड़ी पर छोड़ कर वापस आ गई। ये इलाका टाइगर रिजर्व एरिया में है। ये बात संगीता ने अपने पड़ोसियों को बताई तो लोग हैरान रह गए। आनन फानन में संगीता के पति के साथ दर्जनों लोगों ने जंगल में बच्ची अनुष्का की तलाश शुरु की।
ADVERTISEMENT
सरपंच का पति से हो गया था विवाद
बच्ची की मां संगीता ये भी नही बता पा रही थी कि वो बच्ची को जंगल के किस इलाके में छोड़कर आई है। गांव वालों के साथ साथ पुलिस की टीमें भी बच्ची की तलाश में कांबिंग कर रही थीं। आखिरकार 9 मई की रात बच्ची की लाश मैलू पहाड़ी पर मिली। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अनुष्का के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। ना ही जानवरों के निशान पाए गए हैं। माना जा रहा है कि तीन साल की बच्ची भूख प्यास से तड़प कर मर गई।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT