तीन पतियों को छोड़ चौथी शादी करना चाहती थी प्रेमिका, बॉयफ्रेंड ने मां बेटी को मार डाला

ADVERTISEMENT

तीन पतियों को छोड़ चौथी शादी करना चाहती थी प्रेमिका, बॉयफ्रेंड ने मां बेटी को मार डाला
Crime Tak
social share
google news

Double Murder: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में डबल मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला कि जिस लड़की की हत्या की गई, उसकी पहले ही तीन शादी हो चुकी थी और वह अपने तीनों पतियों को छोड़कर चौथी शादी करना चाहती थी. इसके लिए उसने अपने चौथे प्रेमी के साथ लीगल एग्रीमेंट भी बनवाया था. अब वह प्रेमी पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी. इसलिए उसके प्रेमी ने पहले लड़की की मां की हत्या कर दी और बाद में अपनी प्रेमिका की भी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. घटना कवर्धा एसपी कार्यालय के सामने स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में हुई.

पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की के प्रेमी अश्वनी कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. 40 साल के अश्वनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 38 वर्षीय वसुंधरा उसके साथ रिलेशनशिप में थी और लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी. जबकि वह अभी शादी करने के मूड में नहीं थे. हाल ही में उसकी मां भी उसके साथ आई और एक दिन दबाव में आकर दोनों उसे तहसील ले गईं, जहां उन्होंने शादी के लिए कानूनी समझौता भी करवाया.

कवर्धा में डबल मर्डर 

शादी का समझौता पहले ही हो चुका था

इसमें लिखा था कि शादी मंदिर में हुई है और इसी को आधार मानकर इस शादी को रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्टर कराया जाए. आरोपी अश्वनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे दोनों काफी समय से एक ही घर में साथ रह रहे थे, लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी का रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर पिछले डेढ़ महीने से विवाद चल रहा था. इतने दिनों तक साथ रहने के बाद वह लड़की वसुन्धरा की हरकतों से तंग आ गया था और इस समझौते से बाहर आना चाहता था.

ADVERTISEMENT

पहली गर्लफ्रेंड की मां की हत्या

चूंकि वसुन्धरा और उस की मां ने ऐसी घेराबंदी कर रखी थी कि उसे उन्हें रास्ते से हटाने का फैसला करना पड़ा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह वसुंधरा के साथ ब्यूटी पार्लर गया था. चूंकि वह ब्यूटी पार्लर जेंट्स था तो दोनों वापस आ गये और फिर वसुन्धरा अकेले ही दूसरे ब्यूटी पार्लर में चली गयी. यहां जब उसकी मां घर पर अकेली थी तो उसने मौके का फायदा उठाकर उनकी हत्या कर दी. कुछ देर बाद जैसे ही वसुंधरा घर लौटी, उसने उसकी भी हत्या कर दी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜