छत्तीसगढ़ के श्मशान में 3 पीढ़ियों की एक साथ जली चिता, बाप-बेटे और दादा की मौत, जानिए पूरा मामला
Odisha Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के श्मशान घाट में एक साथ जलीं 3 पीढ़ियों की चिताएं.
ADVERTISEMENT
Odisha Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के श्मशान घाट में एक साथ जलीं 3 पीढ़ियों की चिताएं. ओडिशा में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई. कार अनियंत्रित होकर जोड़ी मंडेली घाट से करीब 70 फीट नीचे खाई में जा गिरी। जिससे पिता, पुत्र और पोते की जान चली गई। जबकि बहू की हालत गंभीर है। गुरुवार को तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
परिवार विशाखापत्तनम घूमने जा रहा था
बता दें कि 14 नवंबर को परिवार राजनांदगांव से विशाखापट्टनम जाने के लिए निकला था. कार में सनसिटी एनएक्स निवासी गौरव ठक्कर (35), पिता नंदलाल ठक्कर (62), पत्नी रचना ठक्कर (32) और बेटा नमन ठक्कर (10) सवार थे। परिवार विशाखापत्तनम घूमने जा रहा था. इस परिवार के साथ एक और परिवार अलग कार में सफर कर रहा था. ये सभी लोग रात करीब 9 बजे जगदलपुर पहुंचे थे। यहां सभी ने चाय-नाश्ता किया। जिसके बाद सभी लोग आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए. घटना से करीब एक घंटे पहले उनकी कार ओडिशा-आंध्र सीमा पर जोड़ीमाडेली घाटी पहुंची थी. घाटी पर पहुंचते ही गौरव ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया.
तीनों की चिताएं एक साथ जलीं
कार अनियंत्रित होते ही करीब 70 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक, घाटी में कोहरे के कारण गौरव को रास्ता नजर नहीं आया और कार खाई में जा गिरी. जिसमें गौरव, उसके पिता और पुत्र की मौत हो गई और गौरव की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. तीनों के शवों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को माथापारा श्मशान घाट पर तीनों की चिताएं जलाई गईं। जिससे वहां खड़े सभी लोगों की आंखें नम हो गईं.
ADVERTISEMENT
नोट: यह खबर क्राइम तक में इंटर्नशिप कर रही निधि शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT