दिल्ली शराब घोटाले केस में BRS नेता कविता गिरफ्तार, दिनभर घर पर चली छापेमारी

ADVERTISEMENT

दिल्ली शराब घोटाले केस में BRS नेता कविता गिरफ्तार, दिनभर घर पर चली छापेमारी
Crime Tak
social share
google news

Delhi News: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई और ईडी की जांच अब तक कई बड़े राजनेताओं तक पहुंच चुकी है. अब जानकारी आ रही है कि इस मामले में ईडी तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मुद्दे से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी कविता के हैदराबाद आवास की तलाशी ली, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और अब जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, दो समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने पर एजेंसी ने कविता के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

इसलिए हुई कार्रवाई!

आपको बता दें कि बीआरएस नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 16 जनवरी को इस मामले में नए दौर की पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. पिछले साल इस मामले में उनसे तीन बार पूछताछ की गई थी और केंद्रीय एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज किया था. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी कविता ने पहले कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि भाजपा पिछले दरवाजे से तेलंगाना में प्रवेश नहीं कर सकती है.

ADVERTISEMENT

पूछताछ में कविता का नाम पता चला.

दिल्ली शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के कविता का नाम लिया था. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी थी, जिसने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜