बॉलीवुड का विलेन बना असली खलनायक, लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर की हत्या

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड का विलेन बना असली खलनायक, लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर की हत्या
Crime Tak
social share
google news

Crime News: बॉलीवुड का विलेन असल जिंदगी में भी विलेन बन गया. दरअसल, पड़ोसी परिवार पर गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या करने वाले भूपेन्द्र ने सिल्वर स्क्रीन पर विलेन का किरदार भी निभाया है. जो न केवल एक परिवार के लिए खलनायक साबित हुआ बल्कि अन्य ग्रामीणों के लिए भी खतरा बन गया. "मैं तुम्हें गोली मार दूंगा" कहना उनकी आदत थी. ये आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

'काला टीका' टीवी सीरियल के लीड एक्टर भूपेन्द्र सिंह ने पेड़ काटने के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक ही परिवार के चार लोगों पर गोली चला दी. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के माता-पिता और भाई को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एक्टर और उसके एक नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मौके से फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव निवासी भूपेन्द्र सिंह तमिल और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह एक टीवी एक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर अपने इंट्रो में हिंदी, तमिल, तेलुगु फिल्मों में काम करने का जिक्र किया है. गांव में भूपेन्द्र का करीब 100 एकड़ का कृषि फार्म है.

ADVERTISEMENT

बताया गया कि इसी कृषि फार्म की मेढ़ को लेकर उसका पड़ोसी किसान से विवाद था। विवाद में आरोपी भूपेन्द्र ने किसान के पूरे परिवार पर फायरिंग कर दी. जिसमें किसान गुरदीप के बेटे गोविंद उर्फ गोविंदा (23) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोली लगने से गुरदीप (60) और गुरदीप का बेटा अमरीक उर्फ बूटा (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में गुरदीप की पत्नी विरोबाई भी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜