इस हॉट एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई अपने नौकर की ये हरकत, इस वजह से डिलीट कर दिया ट्वीट
Actress Fear: टीवी कलाकार (TV Actress) माही विज (Mahhi Vij) इन दिनों अपने घरेलू नौकर (Cook) की वजह से सुर्खियों में हैं, और डर (Fear) भी रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपने नौकर को जेल पहुँचा दिया है।
ADVERTISEMENT
Bollywood News: धमकियों (Threat) का शोहरत (Famous) और सुर्खियों (Limelight) से बड़ा ही नज़दीकी रिश्ता है। जो सुर्खियों में होता है, उसे धमकी मिलती है और उसका नाम शोहरतवालों में शुमार हो जाता है और जिन्हें शोहरत हासिल है उन्हें भी धमकी मिलती रहती है। लेकिन जिनकी कोई पूछ नहीं होती वो भी धमकियों के चक्कर में शोहरत पा लेते हैं और सुर्खियों में भी छा जाते हैं।
खैर इन शब्दों के मायाजाल से बाहर निकलते हैं और सच्चाई की ज़मीन पर आते हैं और सच ये है कि छोटे पर्दे की बड़ी कलाकार और मशहूर मॉडल माही विज इन दिनों अचानक धमकी शोहरत और सुर्खियों के त्रिकोण में जाकर घिर गई हैं।
असल में हुआ ये कि माही विज के घरेलू नौकर ने ही माही विज को जान से मारने की धमकी क्या दी...उनका ये क़िस्सा और उनका नाम दोनों ही सुर्खियों में चमकने लगे और देखते ही देखते ये नाम एक बार फिर शोहरत पाने लगा।
ADVERTISEMENT
News Mahhi Vij: अब शोहरत अच्छी बुरी का सवाल नहीं। सवाल उस धमकी का है जिसने एक कलाकार को मुसीबत और दहशत के गहरे समंदर में डुबो दिया। दरअसल माही विज ने इस धमकी को ट्वीट की शक्ल में जमाने में जाहिर कर दिया। अब सेलेब्रिटी का ट्वीट कैसे नज़रअंदाज हो सकता है लिहाजा उसे वायरल होने में देर भी नहीं लगी और मुंबई से लेकर देश की राजधानी तक ये बात राजधानी एक्सप्रेस से भी ज़्यादा रफ़्तार से पहुँच गई।
हालांकि बाद में माही विज ने ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया। लेकिन तब तक पानी बहुत बह चुका था...और बात सुर्खियों तक पहुँच गई।
ADVERTISEMENT
अब तक का खुलासा यही है कि माही विज और उनके पति ने ये मामला मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने उस नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ माही विज ने रिपोर्ट लिखाई थी। लेकिन उसके बाद अब माही विज डरी हुई हैं।
ADVERTISEMENT
Bollywood Crime: माही विज ने खुद एक पत्रकार को सारा किस्सा भी बताया। उनके बताए गए किस्से के मुताबिक उनके घर में एक कुक काम करता था। जिसके बारे में उन्हें अक्सर ये शिकायत मिला करती थी कि वो घर में चोरी चकारी भी करता रहता है। जब ज्यादा शिकायतें मिलने लगीं तो माही विज ने उसका हिसाब पूरा करने का इरादा किया।
जब वो उसके हिसाब के पैसे उसे दे रहीं थी तभी उसने पूरी तनख्वाह मांग, और न देने पर जान से मारने की धमकी दे दी। माही के मुताबिक कुक ने यहां तक धमकी दे दी है कि वो जब चाहे तब उसके घर के सामने बिहार के 200 लड़कों को लाकर खड़ा कर देगा और उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।
माही ने ये भी बताया कि उन्होंने जब उसके बारे में और पता किया तो मालूम पड़ा कि वो दिल्ली में भी ऐसी ही हरकत कर चुका है। लिहाजा उसकी बातों से अब डर लग रहा है क्योंकि उसे ज़मानत तो मिल ही जाएगी। जेल से बाहर आने के बाद अगर उसने कुछ कर दिया तो...
ADVERTISEMENT