BJP विधायक रामदुलार गोंड रेप मामले में दोषी करार, 2014 से चल रहा था केस

ADVERTISEMENT

BJP विधायक रामदुलार गोंड रेप मामले में दोषी करार, 2014 से चल रहा था केस
Crime Tak
social share
google news

Crime News: भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने तय किया है कि 15 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी. 2014 में नाबालिग ने गोंड पर रेप का आरोप लगाया था। रामदुलार गोंड को दुष्कर्म और पास्को एक्ट में दोषी करार दिया गया है. कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा है.

 सोनभद्र दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में दोषी करार दिए गए दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को रेप के मामले में कोर्ट ने पुलिस हिरासत भेजा है. रामदुलार गोंड की सजा की तारीख भी कोर्ट ने तय कर दी है, और आरोपी को सजा देने की तारीख 15 दिसम्बर मुकर्रर की गई है. दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड पर पास्को और रेप के मामले में वर्ष 2014 से मुकद्दमा चल रहा है.

मामला क्या है?

दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड पर वर्ष 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मामले की सुनवाई सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने आरोपी को पाया और उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आने वाले 15 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी. इस निर्णय के बाद पीड़ित के भाई ने बयान दिया कि न्याय की जीत हुई है, और अपराध एक बार फिर हार गया है। सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने सजा सुनाई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜