Bihar: रेत माफिया ने 2 पुलिसवालों को रौंदा, SI की मौत, अवैध बालू ले जाते ट्रैक्टर को रोकने पर चढ़ा दिया
Bihar News: बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा जमुई में हुए इंस्पेक्टर हत्याकांड से लगाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा जमुई में हुए इंस्पेक्टर हत्याकांड से लगाया जा सकता है. दरअसल, मंगलवार सुबह एक रेत माफिया ने सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचल दिया. घटना में इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवार पुल के पास की है. इंस्पेक्टर प्रभात रंजन को सुबह सात बजे बालू की अवैध खन्न की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ चनरवार पुल के पास पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिसमें अवैध रूप से लाया गया बालू लदा था.
घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है
इंस्पेक्टर प्रभात रंजन ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो बालू माफिया उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गये. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी राजेश कुमार घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें कि मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले प्रभात रंजन 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे.
ADVERTISEMENT
इंस्पेक्टर की हत्या के बाद बड़े सवाल उठ रहे हैं
बिहार में बालू माफियाओं का गोरखधंधा कोई नई बात नहीं है. पहले भी रेत माफिया इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं कि… क्या बिहार में बेलगाम हो गया है बालू माफिया?…क्या माफियाओं के दिल से पुलिस का डर खत्म हो गया है?…क्या माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण मिलता है?
ADVERTISEMENT