स्कूल मालिक के बेटे ने 2 साल तक किया रेप, टीचर बच्ची को उसके कमरे में छोड़कर बाहर से गेट लॉक करके चौकीदारी करती थी

ADVERTISEMENT

स्कूल मालिक के बेटे ने 2 साल तक किया रेप, टीचर बच्ची को उसके कमरे में छोड़कर बाहर से गेट लॉक करके च...
लड़की ने शनिवार को मीडिया के सामने आकर पूरी आपबीती सुनाई है
social share
google news

Rape Case: सोशल मीडिया पर सहरसा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नाबालिग लड़की रोते हुए कुछ लोगों का नाम लेकर अपने साथ हो रही जबरदस्ती से इनकार कर रही थी. इस लड़की ने बताया कि उसके स्कूल में सम्राट विश्वास क्लास के अंदर रेप करता था और एक टीचर क्लास के बाहर पहरा देता था. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी घटना.

वो मेरे बाल खींचता था.. मेरे शरीर को नोंचता था. उसने मेरे साथ 2 साल तक रेप किया. इसमें स्कूल की महिला टीचर ने उनका साथ दिया. ये बातें सहरसा की एक नाबालिग ने कहीं. युवती ने निजी स्कूल संचालक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. रेप की घटना 6 साल पहले उसके स्कूल की लाइब्रेरी में हुई थी. इसके बाद यह सिलसिला 2 साल तक चलता रहा.

लड़की ने शनिवार को मीडिया के सामने आकर पूरी आपबीती सुनाई है

पूरी घटना सहरसा के शांति एजुकेशन इंस्टीट्यूट की है. रेप का आरोप स्कूल के डायरेक्टर अजीत विश्वास के बेटे सम्राट विश्वास पर लगा है. इस मामले का खुलासा चार साल बाद 28 अगस्त को हुआ. परिजनों ने थाने में FIR दर्ज करायी. 29 अगस्त को पुलिस ने आरोपी सम्राट को गिरफ्तार कर लिया. अब, आइए पीड़िता की कहानी सुनें कि घटना के चार साल बाद उसके साथ क्या हुआ.

नाबालिग लड़की का आरोप है कि जब वह छठी कक्षा में थी, तब उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया गया था. वह फिलहाल 16 साल की है और पटना में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही है. उसने कहा, "2017 और 2019 के बीच मेरे साथ कई बार बलात्कार किया गया. पहली बार, मेरे स्कूल की शिक्षिका, अनीता मिश्रा, मुझे लाइब्रेरी के बगल के एक कमरे में ले गईं और लाइट बंद कर दी."

जब मुझे दर्द होता तो मैं रोने लगती

पीड़िता ने बताया, "मैं उस समय काफी छोटी थी. जब भी मुझे दर्द महसूस होता तो मैं बैठ जाती और रोने लगती. अगर मैं टीचर अनीता से कुछ कहती तो वह मुझे मारती. घटना के बाद से मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं. जब मेरी तबीयत खराब हुई हालत बिगड़ने पर मैंने 2019 में शांति एजुकेशन इंस्टीट्यूट छोड़ दिया. मैंने सहरसा के दूसरे स्कूल में दाखिला लिया. वहां 10वीं कक्षा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, मैं 2022 में पटना चली गई. पटना में, मैंने आकाश इंस्टीट्यूट में NEET परीक्षा की तैयारी शुरू की"

ADVERTISEMENT

चार साल बाद आरोपी पटना पहुंचे, यह खबर सुनकर मेरी हालत खराब हो गयी

लड़की ने बताया कि 2020 में सम्राट के साथ रहने वाली मुस्कान रानी ने मुझे फोन किया. उसने कहा कि सम्राट मुझसे मिलना चाहता है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह का कॉल आया था, जिसमें बताया गया था कि सम्राट पटना आये हैं और मुझसे मिलना चाहते हैं.

यह सुनकर मेरी हालत काफी खराब हो गई और मैं गहरे सदमें में चली गई. मैं पिछले सात वर्षों से इस भावनात्मक बोझ से जूझ रही थी. कॉल के बाद मेरा शरीर कांपने लगा. 23 अगस्त को जब मेरी हालत काफी बिगड़ गई तो हॉस्टल स्टाफ ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. मैं पूरी रात अस्पताल में बेहोश पड़ी रही. सुबह मैंने अपने माता-पिता को सूचित किया."

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜