अररिया पत्रकार मर्डर में बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, चार बदमाश गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
Araria Journalist Murder: बिहार में अररिया जिले के रानीगंज इलाके में पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में बिहार पुलिस को अहम सफलता मिली है.
ADVERTISEMENT
Araria Journalist Murder: बिहार में अररिया जिले के रानीगंज इलाके में पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में बिहार पुलिस को अहम सफलता मिली है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर इस हत्या के लिए जिम्मेदार मुख्य संदिग्धों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार विमल यादव की हत्या पर गहरा दुख जताया और पुलिस अधिकारियों को त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड की जड़ें जेल से जुड़ी हैं. पकड़े गए लोगों में मामले का मुख्य संदिग्ध भी शामिल है. 18 अगस्त को विमल यादव को घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी गयी. गोली चलाने वाले को भी पकड़ लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुपौल जेल में बंद अपराधी रूपेश यादव उन्हें धमकी दे रहा था. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुपौल जेल में रूपेश यादव से मिलने कौन-कौन जाता था.
पुलिस ने देर रात इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये लोगों का विमल यादव से गहरा संबंध था. विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव उर्फ शशि भूषण यादव को हत्याकांड में गवाही देने से टरकाया जा रहा था. यह बात सामने आ रही है कि पत्रकार की हत्या इसी वजह से हुई है. सुपौल जेल से धमकी देने वाला अपराधी रूपेश यादव पत्रकार का पड़ोसी भी था और गवाही देने से इनकार कर रहा था.
ADVERTISEMENT
गिरफ्तार संदिग्धों में बिपिन यादव, भवेश यादव, आशीष यादव और उमेशा यादव शामिल हैं. देर रात सभी संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए कौशल कुमार ने बताया कि एसपी की प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
ज्ञात हो कि पत्रकार हत्याकांड में मृतक विमल कुमार के पिता के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज करायी गयी है. इस बीच आज दोपहर में विपक्षी नेता विजय सिन्हा और राजद सुप्रीमो पप्पू यादव मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलने और सांत्वना देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. विपक्षी नेताओं के आगमन के साथ ही पुलिस ने बेलसरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT