पहचान छिपाकर Instagram पर की दोस्ती, नाबालिग लड़की को 3 दिन होटल में रखा, रेडलाइट एरिया में की बेचने की कोशिश
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) के राजोपट्टी में रहने वाले एक युवक ने गोरखपुर की नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) के राजोपट्टी में रहने वाले एक युवक ने गोरखपुर की नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. आरोप है कि युवक ने अपनी पहचान छिपाकर प्यार के जाल में फंसाया, फिर उसे इलाज के बहाने गोरखपुर से पटना बुला लिया. फिर पटना से उसे सीतामढ़ी लाकर एक होटल में रखा.
तीन दिन तक होटल में रखने के बाद जब लड़की को पता चला कि वो फंस चुकी है तो उसने होटल से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक अनीश अंसारी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. लड़की को रास्ते में रोता देख स्थानीय लोगों ने पूछताछ की और मामले की सूचना 'बचपन बचाओ आंदोलन' संस्था की टीम को दी.
इसके बाद टीम के लोग मौके पर पहुंचे, साथ ही पुलिस को भी बुला लिया. युवक और लड़की दोनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया. इस दौरान लोगों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट भी की.
ADVERTISEMENT
महिला थाने में नाबालिग लड़की की काउंसलिंग, रेप की भी बात आई सामने
महिला थाने में जब लड़की की काउंसलिंग की गई तो उसने पूरी कहानी बताई. उसने कहा कि युवक ने अपनी पहचान छिपाकर मेरा भरोसा जीता. पुलिस पूछताछ में दुष्कर्म की बात भी सामने आई है, जिसकी पुष्टि एएसपी मनोज राम ने की है. फिलहाल सीतामढ़ी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ डुमरा थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही लड़की को काउंसलिंग के बाद उसके घर भेजने की तैयारी की जा रही है.
डीएसपी बोले- आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई
देर रात डीएसपी सदर राम कृष्ण राजपूत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर अगस्त से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं थीं. लड़के ने खुद को सरकारी नौकरी पेशा बताते हुए अच्छे घर का होने का झांसा देकर इलाज के बहाने लड़की को पहले पटना बुलाया. फिर सीतामढ़ी लाकर तीन दिन तक होटल में रखा. खाना खाने दोनों बाहर आते थे. एनजीओ के माध्यम से लड़की से बातचीत कर डुमरा थाने में आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT