बेडरुम में आशिक के साथ रंगरलिया मना रही थी भतीजी, चाची ने रंगे हाथों पकड़ लिया और हुआ ये कांड!

ADVERTISEMENT

बेडरुम में आशिक के साथ रंगरलिया मना रही थी भतीजी, चाची ने रंगे हाथों पकड़ लिया और हुआ ये कांड!
social share
google news

मुंगेर से गोविंद कुमार की रिपोर्ट

Munger: ये दिल दहला देने वाली घटना मुंगेर के कासिम बाजार की है। यहां मोकबीरा चांय टोला में प्रेम-प्रसंग का विरोध करना एक भाभी को मंहगा पड़ गया। एक पांच महीने की गर्भवती महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसे घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की उसकी मौत हो गई। दरअसल 20 साल की सरस्वती चाय टोला में अपने पति फौजी कुमार के साथ रहती थी।

ससुराल वालों ने गर्भवती को मार डाला

सरस्वती के पति फौजी कुमार ने बताया कि उसकी भतीजी नंदनी का गांव के ही एक युवक से छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच प्रेमी का प्रेमिका के घर लगातार आना जाना लगा रहता था। सरस्वती देवी को यह बात ठीक नहीं लगती थी जिस कारण सरस्वती हमेशा इस बात का विरोध करती थी। वहीं सरस्वती देवी ने 24 जुलाई और 28 जुलाई को भी प्रेमी-प्रमिका को आपत्तिजनक हालात में देख था जिसके बाद इसकी शिकायत जेठानी से की तो जेठानी को लगा कि उसकी बेटी को बदनाम करने की साजिश है। 

ADVERTISEMENT

प्रेम-प्रसंग के विरोध पर हत्या

जिसके बाद जेठानी शकुंतला देवी ने अपने पति रोहित दास को सारी बात बताई। ये सुनकर नशे में धुत रोहित दास ने अपनी पत्नी शकुंतला देवी और बेटी नंदनी के साथ मिलकर सरस्वती देवी के साथ मारपीट की। रोहित दास ने लात घूंसा से सरस्वती को जमकर पीटा। गर्भवती महिला को जेठ ने जमीन पर पटक दिया। जिससे सरस्वती की मौत हो गई। घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜