'मुझे आपके साथ सेल्फी लेनी है' कहकर पत्नी ने पति को पेड़ से बांधा, फिर केरोसिन छिड़क कर लगा दी आग

ADVERTISEMENT

'मुझे आपके साथ सेल्फी लेनी है' कहकर पत्नी ने पति को पेड़ से बांधा, फिर केरोसिन छिड़क कर लगा दी आग
अस्पताल में शंभु और उसके परिजन
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी. इस घटना को अंजाम देने के लिए पत्नी ने पहले पति को अपने जाल में फंसाया, फिर पेड़ से बांध दिया, फिर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी. 

पति 60 फीसदी झुलस गया है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.पुलिस ने पति के बयान पर FIR दर्ज कर ली है. पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के मूल देवसर गांव की है.

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

दरअसल, देवसर के 26 वर्षीय शंभु कुमार की शादी पिछले साल 7 जून को गिजस गांव की 22 वर्षीय छोटी कुमारी से हुई थी. शंभू के परिवार का कहना है कि छोटी अपने पति को पसंद नहीं करती थी और शादी के बाद से ही हमसे लड़ रही थी. वे कभी पति-पत्नी के रूप में नहीं रहे क्योंकि छोटी को शंभू पसंद नहीं था. दूसरी ओर, छोटी के परिवार ने उस पर बार-बार शंभू के साथ रहने का दबाव डाला, जिसके बाद छोटी कुमारी ने शंभू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. वह कुछ दिन पहले माहेरी के घर आई थी और प्रेम के बहाने शंभू को बगीचे में पेड़ के पास बुला लिया.

इलाज करा रहे शंभू ने कहा कि शनिवार की रात उसकी पत्नी ने उसे नीचे उतारा और पिछवाड़े के बगीचे में ले गई. वहां उन्होंने पेड़ को रस्सी और गमले से बांध दिया और उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. आग धू-धू कर जलने लगी तो पेड़ से बंधा शंभूकुमार जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पेड़ से बंधे आग में झुलस रहे शंभू कुमार को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शंभु को बचाने के दौरान दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से शंभू की जान बच गई. फिलहाल वह एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती है। वहीं आरोपी की पत्नी छोटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜