नाबालिग देवर संग आपत्तिजनक हाल में थी बीवी: नजारा देख पति का खौला खून, छोटे भाई की ली जान
Bihar News: बिहार के बेगुसराय में छठ मनाने गांव आये एक युवक की हत्या कर दी गयी.
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहार के बेगुसराय में छठ मनाने गांव आये एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और मृतक के भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जीजा-साली के बीच अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अजय सहनी की 19 नवंबर की रात फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद शव को गांव के बाहर एक खेत में फेंक दिया. इस मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने तेघड़ा डीएसपी रवींद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था. इसके बाद पुलिस टीम ने टेक्निकल और सर्विलांस की मदद से पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए भाई और पत्नी
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अजय सहनी की पत्नी अंजलि देवी का अपने पति अजय के छोटे भाई (साले) धर्मवीर सहनी से अवैध संबंध था. कुछ महीने पहले अजय ने अपने भाई और पत्नी को दिल्ली में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद अजय ने दोनों को पीटा और भाई को घर से निकाल दिया. हाल ही में छठ पर अजय अपनी पत्नी के साथ घर आये थे.
ADVERTISEMENT
गांव के बाहर बुलाकर पति की हत्या
पुलिस ने बताया कि 19 नवंबर की रात अजय की पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर अजय को गांव के बाहर बांध के किनारे बुलाया था. यहां दोनों ने अजय को फांसी पर लटका दिया। जब उसकी मौत हो गई तो शव को खेत में फेंककर चले गए.
मामले में पुलिस ने अजय के भाई धर्मवीर सहनी, पत्नी अंजली देवी, भाई के दोस्त चंदन सहनी, सौरभ सहनी और गौरी सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी लोगों ने हत्या की बात कबूल कर ली है.
ADVERTISEMENT
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या के चार दिन के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा हो गया. जीजा-साली के बीच अवैध संबंध के चलते भाई ने अपने भाई की हत्या की साजिश रची थी. इसमें मृतक की पत्नी भी शामिल थी. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है. सभी लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT