बीजेपी के विधान सभा मार्च में शामिल नेताओं पर एफआईआर, शहनवाज हुसैन समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस
Bihar Crime News: जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नाम एफआईआर में नहीं है।
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार में बीजेपी के विधान सभा मार्च में शामिल नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, तार किशोर प्रसाद, ऋतुराज सिन्हा, नितिन नवीन, जीवन कुमार और सैकड़ों नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नाम एफआईआर में नहीं है। गौरतलब है कि ये केस कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने दर्ज कराया है। एफआईआर 188, 147, 149, 323, 324, 337, 338 और 353 सेक्शन में दर्ज कराई गई है।
भाजपा ने बृहस्पतिवार को 'विधानसभा मार्च' का आयोजन किया था। उसका आरोप है कि जहानाबाद जिले से पार्टी महासचिव विजय सिंह की पुलिस द्वारा किए गए ' बर्बर' लाठीचार्ज में लगी चोटों के कारण मौत हो गई है। प्रशासन का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि जब 'हल्के' बल का प्रयोग किया गया था तब सिंह डाक बंगला चौराहे पर नहीं थे और अस्पताल में चिकित्सकों को भी उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले।
ADVERTISEMENT