Bihar News: पुलिस टीम पर शराब तस्कर ने किया अटैक, दारोगा और होमगार्ड जवान घायल
मुंगेर में शराब तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: मुंगेर में शराब तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पुलिस के साथ भी हाथापाई की. इसमें इंस्पेक्टर महबूब अंसारी और एक सिपाही भी घायल हो गये.
कुछ लोगों ने शराब तस्कर रवीश कुमार को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया. दोनों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में तारापुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. तारापुर थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में मनीष यादव समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
तारापुर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुमन कुमार नामक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सुमन ने बताया कि वह नवटोलिया के रवीश कुमार और मनीष यादव को शराब बेचता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करी में शामिल रवीश और उसका भाई मनीष भी वहीं छिपे हुए हैं. इसी सूचना पर देर रात इंस्पेक्टर महबूब अंसारी और होम गार्ड जवान भूदेव सिंह समेत अन्य पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने तस्कर रवीश को गिरफ्तार कर लिया. हंगामा होने पर रवीश के साथ रहे लोगों ने टीम पर हमला कर उसे छुड़ा लिया। रवीश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस ने मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के साथ मारपीट का अलग से मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में मनीष कुमार यादव उर्फ अमन राज, अरुण यादव उर्फ रोहित राज, संजीव कुमार, विनय कुमार यादव, सन्नी कुमार यादव, सिंटू कुमार यादव और रिशु शामिल हैं. कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ADVERTISEMENT