देवर के दिल पर भाभी का चाकू, तू-तू मैं-मैं के बीच भाभी ने देवर को चाकू मारा, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

ADVERTISEMENT

देवर के दिल पर भाभी का चाकू, तू-तू मैं-मैं के बीच भाभी ने देवर को चाकू मारा, 6 महीने पहले ही हुई थी...
Crime Tak
social share
google news

Bihar crime news: बिहार के मुंगेर में पारिवारिक विवाद में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामूली विवाद में भाभी ने अपने देवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, घटना अदलपुर गांव में लो-वोल्टेज बिजली को लेकर मामूली विवाद को लेकर हुई. मृतक छह भाइयों में चौथा नंबर था. तीसरे भाई की पत्नी सोनी कुमारी पर देवर की हत्या का आरोप है. वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार है. इधर, पूरा परिवार मातम में डूबा है.

अदलपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार बुधवार की रात घर में बैठकर पंखा चला रहे थे. इसी दौरान अभिषेक की भाभी सोनी आई और उससे पंखा बंद करने को कहा क्योंकि उसी बिजली स्रोत से जुड़े बल्ब के कारण उसके घर की रोशनी कम हो गई थी.

अभिषेक ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पास अलग-अलग बिजली कनेक्शन हैं और वह पंखा बंद नहीं करेंगे. जवाब में सोनी ने अभिषेक पर चाकू से वार कर दिया. गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभिषेक कुमार दुर्गा पूजा समारोह के लिए घर लौटे थे और त्योहार के बाद काम के लिए मुंबई लौटने की योजना बना रहे थे.

ADVERTISEMENT

बताया गया है कि अभिषेक कुमार की छह माह पहले ही कंचन कुमारी से शादी हुई थी. अपने पति की मृत्यु के बाद, कंचन देवी, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ, टूट गई है और गहरे दुःख में है. अपने पति को खोने के बाद दुख से जूझ रही कंचन सोचती है कि अब उसकी देखभाल कौन करेगा. इस बीच पता चला कि युवक को 3 दिसंबर को काम के सिलसिले में वापस मुंबई जाना था और उसका टिकट पहले ही बुक हो चुका था पुलिस घटना की सक्रियता से जांच कर रही है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜