पति ने पत्नी और साली की अश्लील तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल, दोनों को आने लगे अश्लील फोन कॉल, दो बहनों का हुआ ये अंजाम
सीमा का पति का मन इतने से भी नहीं भरा। सीमा के पति धनंजय ने दोनों बहन के प्राइवेट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। दोनों के बारे में बारे में गंदी-गंदी बाते भी लिखीं।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
दामाद ने किया अश्लील वीडियो वाला कांड
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दो बहनों को एक साथ मुसीबत में डाला
जमुई से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Bihar: पति को परमेश्वर कहा जाता है। पति के साथ पत्नी अग्नि के फेरे लेती है दोनों सात जनम तक रिश्ता निभाने और साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं। पति-पत्नी के पाक रिश्ते को तार-तार कर देने वाली वारदात की ये कहानी बिहार के जमुई की है। कहानी भी कुछ ऐसी कि जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। ये कहानी जमुई के सायवर इलाके की है। जिस पति ने अग्नि को साक्षी मानकर पत्नी के साथ साथ जीने और मरने की कसमें खायी थी आज उसी पति की करतूत से दो बहनों का परिवार उजड़ने की कगार पर है।
दो बहनों को एक साथ मुसीबत में डाला
युवक की पत्नी ही नहीं बल्कि उसकी दूसरी बहन को पति ने घर से निकाल दिया है। आलम ये है कि पति को सबक सिखाने को लेकर अब पूरा परिवार जमुई सायवर थाना का पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है। दरअसल जमुई के लछुआड़ थाना इलाके में रहने वाले सुनील प्रसाद वर्मा ने अपनी दो बेटियां सीमा और बिंदू की शादी 11 मई 2022 को बड़े ही धूमधाम से एक ही मंडप से की थी। लेकिन उनको क्या पता था कि एक दिन उनका दामाद उनके पूरे परिवार के लिए परेशानी का कारण बन जाएगा।
ADVERTISEMENT
दामाद ने किया अश्लील वीडियो वाला कांड
एक दामाद की करतूत से पूरा परिवार दर दर की ठोकरे खा रहा है। अपनी इज्जत को तार-तार होने से बचाने के लिए सायवर थाना आकर न्याय की गुहार लगा रहा है। सुनील प्रसाद वर्मा ने अपनी बड़ी बेटी सीमा की शादी लखीसराय जिले के तेतरहट थाना इलाके के धनंजय प्रसाद वर्मा से और छोटी बेटी बिंदू की शादी मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के बबलू कुमार के साथ की थी। थाना में दिय गए लिखित बयान के मुताबिक बड़ी बेटी सीमा के पति धनंजय अपनी पत्नी को शॉर्ट हाइट का ताना देकर हर वक्त मारपीट किया करता था।
परिवार पहुंचा पुलिस के पास
इतना ही नहीं उसको दो बेटी के जन्म लेने की वजह से उसे घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया। सीमा का पति का मन इतने से भी नहीं भरा। सीमा के पति धनंजय ने दोनों बहन के प्राइवेट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। दोनों के बारे में बारे में गंदी-गंदी बाते भी लिखीं। इसका नतीजा ये हुआ कि सुनील प्रसाद वर्मा की छोटी बेटी बिंदू के पति बबलू ने भी बिंदु को घर से बाहर निकाल दिया। धनंजय की पत्नी सीमा ने बताया कि पति के कहता है कि तुम शॉर्ट हाइट की हो, तुम्हें दो बेटियां हैं हम तुझे नही रखेंगे।
ADVERTISEMENT
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सीमा ने बताया कि उसके पति ने उसकी बहन और उसकी मां के बारे में गंदी-गंदी बातें कीं और कई प्राइवेट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सीमा ने कहा कि इतना ही तस्वीरों के साथ उसका फोन नंबर भी उसके पति ने वायरल किया गया जिस वजह से उसे लगातार अंजान नंबरों से कॉल आते रहते हैं जिसके चलते पूरा परिवार परेशान है। सीमा की बहन बिंदु ने बताया कि उसके जीजा धनंजय नें गंदी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के साथ-साथ उसका फोन नंबर को भी सोशल मीडिया पर डाल दिया।
ADVERTISEMENT
तस्वीरों के साथ वायरल किए नंबर
बेवजह दिन भर कॉल आते रहते हैं और फोन करने करने वाले लोग गंदी-गंदी बातें करता हैं। इस मामले की जानकारी जब उसके पति बबलू कुमार को हुई तो उन्होंने मुझे भी घर से निकाल दिया। इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता के भाई के ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस दी है। साइबर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई ने आवेदन दिया गया है। उसके माता, पिता, बहन, बेटी वैगरह का फोटो वायरल किया गया है। महिला के पति को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT