Crime News: शादी में डांस करने से रोका तो 10 साल की बच्ची को पेट्रोल डालकर जला दिया

ADVERTISEMENT

Crime News: शादी में डांस करने से रोका तो 10 साल की बच्ची को पेट्रोल डालकर जला दिया
social share
google news

Latest Crime : शादी (Marriege) में डांस (Dance) करने से अगर किसी को रोका जाए तो ज्यादा से ज़्यादा क्या हो सकता है। आप शायद यकीन न करें लेकिन बात अगर बिगड़ जाए तो ज़िंदा जलाने तक की नौबत आ सकती है। बिहार (Bihar) के हाजीपुर से ऐसा ही दिल दहलाने वाला एक सनसनीखेज़ वाकया सामने आया है। यहां शादी में डांस करने से रोका गया तो एक दस साल की लड़की को पेट्रोल (Petrol) डालकर ज़िंदा आग के हवाले कर दिया गया।

आग के हवाले हुई उस लड़की को हाजीपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक है। बिहार के हाजीपुर में ये कांड किया वहां के दबंगो ने। मामला कुछ यूं है कि एक शादी में डीजे पर डांस करते करते कुछ दबंग लड़के उस हिस्से में पहुँच गए जहां लड़कियां डांस कर रही थीं।

जब लड़कियों ने उन दबंग लड़कों से वहां से दूर हटने और डांस न करने की बात कही तो लड़के भड़क गए। और उन्हीं में से एक लड़के ने वहीं डांस फ्लोर के पास मौजूद एक मासूम 10 साल की बच्ची को पेट्रोल डालकर आग के हवाल कर दिया।

ADVERTISEMENT

Crime Story from Bihar: इस घटना के बाद पूरे जश्न के माहौल में चीख पुकार मच गई और अफरा तफरी के बीच आग से झुलसी बच्ची को अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। लेकिन वारदात के बाद मौके से फरार हो गए लड़कों की तलाश में पुलिस हाजीपुर के अलग अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

खुलासा हुआ है कि जिस जगह ये वाकया हुआ था वहां कुछ बड़ी और सयानी लड़कियां भी डांस कर रही थीं और उन्हें छेड़ने के लिए ही दबंग लड़कों का एक गुट वहां पहुँच गया था।

ADVERTISEMENT

और जब उन लड़कों ने लड़कियों के साथ बदतमीजी शुरू की तो लड़कियों ने ही उन्हें वहां से भगा दिया। उस वक़्त वहां से चले गए लड़कों में से दो लड़के थोड़ी देर बाद हाथ में बोतल और केन लेकर वहां पहुँचे और प्लोर के पास खड़ी एक लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: आग में झुलसी लड़की ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक बगल वाले टोले के भइया ने पीछे से पकड़ लिया था और आग लगा दी। बच्ची के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस अफसर ने बताया कि लड़कों ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने की गरज से ही वहां बच्ची को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस को वारदात वाली जगह से जले हुए कपड़े और केरोसिन मिला। लेकिन अभी तक उन लड़कों का कहीं कोई पता नहीं चला है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜