मामी-भांजी ने घर से भागकर की शादी, देखते रह गए मामाजी, 3 साल से चल रहा था महिलाओं का Love Affair
Bihar: गोपालगंज की ये मामी-भांजी वाली लेसबियन शादी (Lesbian wedding) पूरे इलाके में हॉट टॉपिक बनी हुई है. अपने पति को छोड़कर भांजी के प्यार में पागल मामी ने भागकर की भांजी से शादी. दोनों पहले से थी शादीशुदा.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मामी-भांजी ने घर से भागकर की शादी
मंदिर में सात फेरे लेकर की पूरी की रस्में
दोनों महिलाएं पहले से थीं शादीशुदा
Bihar: बिहार के गोपालगंज से बड़ी दिलचस्प खबर सामने आई है, जहां पर भांजी के प्यार में पागल मामी ने भागकर उससे शादी कर ली. हैरानी की बात ये है कि दोनों ही महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थीं. लेकिन मामी और भांजी (Lesbian wedding) ने एक दूसरे के साथ मंदिर में शादी कर ली. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में है. हर कोई मामी-भांजी की इस शादी की खबर मिलते ही उसने मिलने के लिए भी पहुंच रहा है. शादी के दौरान मामी-भांजी ने बाकायदा एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. बताया गया कि पिछले तीन साल से शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी का लव अफेयर चल रहा था. अब दोनों महिलाएं शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
भांजी के प्यार में दीवानी हुई मामी
जीवनसंगनी के रूप में ये दोनों महिलाएं अब एक साथ अपना जीवन बिताएंगी. दोनों महिलाएं पहले से शादीशुदा थीं लेकिन अपने परिवार को छोड़ अब ये साथ एक दूसरी की जीवन संगिनी बनकर रहेंगी. दरअसल ये दोनों ही महिलाएं कुचायकोट के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुर्गा मंदिर पहुंची थीं और वहां एक दूसरे को वरमाला पहनाई, सात फेरे लिए और फिर मामी ने भांजी की मांग में सिंदूर भरा. इसके बाद भांजी ने अपनी मामी के पैर छुए और उनसे पति की तरह ही आशीर्वाद लिया. दोनों ने विधि विधान के साथ शादी कर ली. एक महिला ने लाल जोड़ा पहना तो वहीं दूसरी महिला ने पैंट शर्ट पहनी थी.
मामी ने भागकर की भांजी से शादी
कुचायकोट के बेलवा गांव में रहने वाली मामी ने मीडिया को बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी के भी दबाव में शादी नहीं की है. उनके प्रेम विवाह के बाद अब उन्हें कोई भी अलग नहीं कर सकता है. भांजी शोभा के प्यार में पागल मामी सुमन ने बताया कि शोभा बहुत ज्यादा सुंदर है, और उन्हें डर था कि अब वो किसी और से शादी ना कर ले, डर था कि वो उसे छोड़कर चली ना जाए. ये सोच-सोच कर मामी काफी परेशान रहती थी, इसलिए किसी भी हाल में भांजी से शादी करना चाहती थी. मामी ने शादी के लिए अपने पति को भी छोड़ दिया और आखिरकार भागकर शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
सात फेरे लेकर खाई जीने मरने की कसमें
बिहार की ये मामी-भांजी वाली शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. हर तरफ इस अनोखी शादी की बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त करना शुरू कर दिए हैं. दोनों महिलाओं ने शादी करने के बाद घरवालों को इसकी जानकारी दी. वीडियो में दोनों महिलाओं ने मर्जी से शादी कर जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT