Reels पर नाचती थी पत्नी, पति ने रोका तो फंदे पर लटकाकर मार डाला

ADVERTISEMENT

Reels पर नाचती थी पत्नी, पति ने रोका तो फंदे पर लटकाकर मार डाला
Crime Tak
social share
google news

Bihar News: बिहार के बेगुसराय में जब पति ने अपनी पत्नी को टिकटॉक और रील्स बनाने से रोका तो पत्नी और उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है.

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के नरहन गांव निवासी महेश्वर कुमार राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महेश्वर की शादी 6-7 साल पहले फफौत गांव निवासी रानी कुमारी से हुई थी.

महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था. पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी रानी कुमारी टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर खूब वीडियो बनाती थीं, जिसका महेश्वर विरोध करते थे. लेकिन रानी अपने पति की बात मानने को तैयार नहीं थी.

ADVERTISEMENT

ससुराल में युवक की हत्या

आरोप है कि महेश्वर रविवार रात 9 बजे अपने ससुराल गया था, जहां उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना का खुलासा रविवार रात करीब 10:30 बजे तब हुआ जब भाई रुदल ने कोलकाता से महेश्वर को फोन किया और फोन किसी और ने उठाया.

संदेह होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर को मृत पड़ा पाया, जिसके बाद खोदावंदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ADVERTISEMENT

मृतक के परिजनों का आरोप है कि टिकटॉक और रील्स वीडियो बनाने का विरोध करने पर महेश्वर को उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार डाला. बताया जाता है कि मृतक महेश्वर कुमार कोलकाता में रहकर काम करता था और वह दो-तीन दिन के अंदर काम पर वापस जाने वाला था.

ADVERTISEMENT

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोलकाता जाने से पहले महेश्वर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गये थे जहां उनकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पत्नी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी, जिसका पति विरोध करता था. मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत देने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜