फिल्मी स्टाइल में की सर्जरी, गर्भवती महिला की गई जान, क्या वीडियो कॉल के जरिए भी ऑपरेशन करवाए जा सकते है? आइए जानते हैं क्या है पूरा सच
Bihar Shocking News: वीडियो कॉल पर मिली सलाह के जरिए नर्स ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान ही मालती के पेट की नस कट गई।
ADVERTISEMENT

Bihar Shocking News: ये बेहद चौंका देने वाला मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है. जहाँ एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन बॉलीवुड की मूवी 3 Idiots के जैसे हकीकत में बदल दिया गया. महिला को लेबर पेन की शिकायत के बाद पूर्णिया के समर्पण मेटरनिटी अस्पताल में भर्ती किया. अस्पताल डॉ. सीमा और डॉ. राकेश कुमार का है. गर्भवती महिला का नाम मालती देवी (22) है. आरोप है कि ऑपरेशन डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी मे हुआ है. जैसे ही महिला का लेबर पेन बढ़ा. नर्स ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया. परिजनों ने नर्स को ऑपरेशन करने से जब मना किया तो उसने कहा- ऑपरेशन हम करें या डॉक्टर बात एक ही है. वो मालती को ऑपरेशन थियेटर ले गई. फिर नर्स ने डॉक्टर को वीडियो कॉल किया.
ऑपरेशन के दौरान ही मालती के पेट की नस कट गई
वीडियो कॉल पर मिली सलाह के जरिए नर्स ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान ही मालती के पेट की नस कट गई. हालाकि महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. बच्चे जीवित और स्वस्थ हैं. नर्स ने बताया की हालत काफी गंभीर है. जिसके बाद महिला को नजदीक के कोशी आरोग्य अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पता चला की महिला की मौत हो गई.
महिला की मौत की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारीयों पर आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद नर्स चांदनी कुमारी और अस्पतालकर्मी मौके से भाग निकले. महिला की मौत की खबर मिलते ही थाने के एसएचओ रंजीत कुमार तुरंत अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने टीम मामले की जांच के निर्देश दिये है.
ADVERTISEMENT
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डॉ. अभय प्रकाश चौधरी, सिविल सर्जन का कहना है कि दोषियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. जांच टीम गठित कर 14 घंटे में रिपोर्ट देगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल को सील कर आरोपियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT