एक बच्ची के सामने दूसरी से रेप, दोनों को पत्थर से मारा, एक बच्ची मर गई; पहले भी किया था महिला का मर्डर

ADVERTISEMENT

एक बच्ची के सामने दूसरी से रेप, दोनों को पत्थर से मारा, एक बच्ची मर गई; पहले भी किया था महिला का मर...
Crime Tak
social share
google news

Bihar Rape News: बिहार के पटना में दो बच्चियों से रेप और एक की मर्डर का मामला अब सुलझ गया है. पुलिस ने वारदात के इकलौते आरोपी को मीडिया के सामने नकाब में पेश किया. पुलिस ने बताया कि अपराधी ने इन दो बच्चियों के साथ एक बुजुर्ग से रेप-मर्डर में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 

एक बच्ची के सामने दूसरी से रेप

50 साल के आरोपी देवानंद राय उर्फ भोकलु ने बताया है कि उसने उपले लेने निकली दोनों बच्चियों को बहलाकर अपने साथ बुलाया. फिर आठ साल की बच्ची के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. दूसरी बच्ची से रेप के प्रयास में शोर मचाने लगी, लेकिन वह प्रयास करता रहा. फिर 10 साल की इस बच्ची के भी सिर पर पत्थर से वार किया और मरा समझकर वहां से निकल गया.

दोनों को पत्थर से मारा, आठ साल की बच्ची मर गई

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि 9 जनवरी को आलमपुर गांव की दो नाबालिग लड़कियां घर से उपले लाने के लिए गांव गयी थीं. उन्होंने बताया कि जब वह गांव के ही देवानंद राय के घर के पास लड़कियों पहुंची और उनसे उपले के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके घर में उपले नहीं है, वह खेत में है. 

ADVERTISEMENT

देव आनंद राय दोनों लड़कियों को लेकर खेतों की ओर जाने लगे. इसी बीच सामने से एक महिला आती दिखी तो वह बच्ची को दूसरी तरफ ले जा रहा था. इसी बीच एक महिला भी वहां आती दिखी. इसके बाद देवानंद राय उस लड़की को तीसरे जगह पर ले गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवानंद राय ने पहले 8 साल की बच्ची के साथ जबरन रेप किया. फिर वह दूसरी लड़की के साथ भी गलत करना चाहता था. इसके बाद देवानंद राय ने वहां पड़े एक बड़े पत्थर से दोनों बच्चियों के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे 8 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दूसरी लड़की भी घायल होकर गिर गयी, जिससे देवानंद राय उसे मरा हुआ समझकर भाग गये.

 महिला की हत्या की भी बात बताई 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि 19 अप्रैल को आलमपुर के एक गांव में 72 वर्षीय महिला से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना को भी देवानंद राय ने ही अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान देवानंद राय ने उस घटना का भी जिक्र पूछताछ में किया है. वरीय आरक्षी अधीक्षक का कहना है कि घायल लड़की से पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि देवानंद राय ही इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस सारे सबूत इकट्ठा कर कोर्ट में पेश करेगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜