टेडी बियर में रखकर हो रही थी शराब की तस्करी, स्कैनर की मदद से किया गया बरामद, चाचा भी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

टेडी बियर में रखकर हो रही थी शराब की तस्करी, स्कैनर की मदद से किया गया बरामद, चाचा भी गिरफ्तार
चाचा ने भतीजे का टेडी बियर पकड़ रखा था
social share
google news

Bihar Crime News: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर हर हथकंडे अपना रहे हैं, ताकि आसानी से शराब की तस्करी की जा सके. कभी शिमला मिर्च की आड़ में, कभी हेलमेट की आड़ में, कभी ऑटोरिक्शा और बोलेरो गाड़ी की छत में शराब छुपाकर, कभी बाइक के पेट्रोल टैंक में गुप्त बॉक्स बनाकर शराब तस्करी के मामले सामने आए हैं.

लेकिन, अब शराब तस्करों ने अपनी तस्करी में नाबालिग बच्चों को भी शामिल कर लिया है. इसी क्रम में यूपी की सीमा पर स्थित मांझी निषेध एवं उत्पाद शुल्क चेकपोस्ट पर यूपी से सवारी लेकर आ रहे एक व्यवसायिक वाहन की जांच के दौरान 7-8 साल के नाबालिग बच्चे की गोद में एक बड़ा टेडी बियर खिलौना मिला. 

टेडी बियर भारी लगा, शंका हुई

जब प्रोडक्शन वर्कर्स ने खिलौना टेडी बियर को अपने हाथों में उठाया तो वह वजन में भारी लगा. इसके बाद प्रोडक्शन कर्मियों ने हैंडहेल्ड स्कैनर से टेडी बियर की जांच की और पुष्टि की कि उसके अंदर क्या है. इसके अंदर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर जब इस टेडी बियर को पीछे से खोला गया तो इसके अंदर अंग्रेजी शराब के कई टेट्रा पैक छिपा कर रखे गये थे.

ADVERTISEMENT

चाचा ने भतीजे का टेडी बियर पकड़ रखा था

खिलौनों के अंदर शराब छिपाकर शराब तस्करी का संभवत: यह पहला मामला है. इससे भी अनोखी बात यह है कि शराब तस्कर चाचा ने यह टेडी बियर अपने मासूम भतीजे के हाथ में पकड़ा दिया था ताकि किसी को कोई शक न हो.

जांच कर्मियों ने खुद ही टेडी बियर को उठा लिया.

यदि हैंडहेल्ड स्कैनर से गाड़ी की जांच की जाती तो बच्चा टेडी बियर लेकर चला जाता। जिसके कारण हैंडहेल्ड स्कैनर इसे स्कैन नहीं करता है. इसका वजन इतना था कि बच्चा इसे आसानी से उठा सकता था. बच्चे को गाड़ी से उतारते समय जांच कर्मियों ने खुद टेडी बियर को उठाया, तो उन्हें उसका वजन सामान्य से अधिक लगा, फिर उन्होंने उस टेडी बियर को अलग रखा और हैंडहेल्ड स्कैनर से जांच की, तो शराब छिपाए जाने का खुलासा हुआ। इस में.

ADVERTISEMENT

हैंडहेल्ड स्कैनर का उपयोग कभी भी किसी इंसान पर नहीं किया जाता है, क्योंकि इससे निकलने वाली किरण बहुत हानिकारक और बहुत प्रभावी होती है, जो लोहे की सबसे मोटी परत और उसके अंदर रखी चीजों को भी भेद सकती है. पता चल जाता है.

ADVERTISEMENT

आरोपी चाचा गिरफ्तार

सारण जिला मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि इस तरह से टेडी बियर खिलौनों में शराब की तस्करी कर आंखों में धूल झोंकने का तरीका अपनाया गया. उत्पाद कर्मियों ने नाबालिग बच्चे के साथ घूम रहे चाचा को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बच्चे को उसके रिश्तेदारों के पास बुलाकर उनके साथ भेज दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜