मामी के इश्क में पागल भांजा बना हैवान, फैयाज़ ने शबनम के मुंह में डाल दी एसिड की बोतल, कत्ल के बाद कोसी नदी में बहा दी लाश 

ADVERTISEMENT

मामी के इश्क में पागल भांजा बना हैवान, फैयाज़ ने शबनम के मुंह में डाल दी एसिड की बोतल, कत्ल के बाद कोसी नदी में बहा दी लाश 
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मामा के इश्क में पागल शौहर

point

बीवी के मुंह में उडेल दिया एसिड

point

पत्नी की हत्या कर लाश बहा दी

भागलपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामी के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की एसिड पिला कर हत्या कर दी। कत्ल के बाद सबूत मिटाने के लिए लाश को कोसी नदी के तेज धारा में फेक दिया। भागलपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपी मामी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना इलाके में जहांगीरपुर बैसी गांव से बीते 5 तारीख को पुलिस को शादीशुदा युवती के गायब होने की खबर मिली। पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि लड़की की नाम शबनम है और वो 3 अगस्त से गायब है।

मामी का खूनी इश्किया

शबनम के परिजनों ने पुलिस के सामने शक जताया कि शबनम की गुमशुदगी में उसके पति फय्याज का हाथ है। पुलिस टीम ने फय्याज को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया। खुलासा हुआ कि जहांगीरपुर बैसी गांव के रहने वाले मोहम्मद फैयाज ने अपनी पत्नी शबनम खातून की हत्या कर उसे कोसी नदी के तेज बहाव में फेक दिया है। मामले को गंभीरता को लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस के सामने जो हकीकत निकल कर सामने आई उससे पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में मोहम्मद फैयाज ने मामी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को एसिड पिला कर हत्या कर शव को कोसी नदी में फेकने की बात स्वीकार कर ली। 

ADVERTISEMENT

पत्नी की हत्या कर लाश बहा दी

जब पुलिस ने और गहराई से मामले में पूछताछ की तो मोहम्मद फैयाज ने पुलिस को बताया की उसका अपनी मामी रीना खातून के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था। इन अवैध संबंधों में उसकी पत्नी शबनम खातून रोड़ा बन रही थी। यही वजह है कि मोहम्मद फैयाज ने अपनी मामी रीना खातून के साथ मिलकर बीवी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक बीती 5 अगस्त की रात उन्होंने अपने मंसूबे को अंजाम तक पहुंचा दिया। दोनों ने शबनम खातून की पहले लात घूसों से पटाई की और फिर उसे घसीटते हुए बाथरूम के पास ले गए।

बाथरुम में पिला दिया एसिड

बाथरुम में रखे एसिड की बोतल को जबरदस्ती शबनम के मुंह में उडेल दिया। एसिड जिस्म के अंदर जाते ही शबनम दर्द से तड़पने लगी तो पति फैय्याज ने उसका गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। कत्ल के बाद सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव को कोसी नदी की तेज धारा में फेंक दिया। हालांकि कत्ल के खुलास के बाद अभी तक पुलिस को मृतका शबनम खातून का शव बरामद नही हो सका है। आशंका जताई जा रही है की कोसी नदी के तेज धारा होने के चलते शबनम का शव कहीं दूर बह कर चला गया है। पुलिस की टीमें  स्थानीय गोताखोर की मदद से शव की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों मामी और मृतका के पति फय्याज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜