ये 10 साल की प्रेम तपस्या है! डिप्टी कमिश्नर चाचा की पत्नी बनी भतीजी ने जारी किया Video, चाचा-भतीजी की लव मैरिज की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

ये 10 साल की प्रेम तपस्या है! डिप्टी कमिश्नर चाचा की पत्नी बनी भतीजी ने जारी किया Video, चाचा-भतीजी की लव मैरिज की पूरी कहानी
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शादी के बाद वीडियो जारी कर कही अपनी बात

point

लड़की के परिजन ने अपहरण का केस दर्ज कराया

point

डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज

बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट

Begusarai: बेगूसराय में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने अपने भतीजी सजल से लव मैरिज कर ली है। हालांकि लड़की के परिजनों ने वैशाली जिले में 13 अगस्त को अपहरण का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। इस बीच दोनों पति पत्नी ने एक वीडियो जारी किया है। सजल ने वीडियो संदेश में कहा है कि दोनों ने अपनी मर्जी से प्यार किया और अब कोर्ट मैरिज कर ली है। दोनों पति पत्नी का रिश्ता कायम कर चुके हैं। यह मामला अपहरण का नहीं है। सजल के परिजनों ने डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति पर अपहरण का आरोप लगाया था। अब दोनों के बयान से साफ हो गया है कि सजल और शिवशक्ति ने बाकायदा खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी की है। शादी के बाद दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने इस मामले में खुलकर बात की है।

बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज 

नवविवाहित जोड़े ने जहां एक ओर समाज को किताबों में पढ़े गए प्रेम को सिर्फ पढ़ने तक नहीं बल्कि अपनाने की अपील की है, तो वहीं वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि अपहरण की जो एफआईआर करायी गयी है, वह पूरी तरह से झूठी है। हम लोगों ने शादी की है। सजल सिंधु ने जहां इसको लेकर मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है। वहीं शिव शक्ति ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है। हालांकि दोनों अभी खुलेआम सबके सामने नहीं आए हैं, न तो शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय पहुंचे और न ही दोनों वापस घर पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों अभी खगड़िया में किसी गुप्त ठिकाने पर रह रहे हैं।  

ADVERTISEMENT

पति-पत्नी ने वीडियो जारी कर रखी अपनी बात

वीडियो में शिव शक्ति ने कहा है कि अगर आप प्रेम करते हैं तो प्रेम के प्रति समर्पण होना चाहिए। आर्थिक मोह और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। हमारा प्रेम एक दो साल नहीं बल्कि 10 साल पुराना है। हमने प्रेम के प्रति समर्पण दिखाया और बगैर दहेज शादी की मिसाल कायम की है। प्रेम करना और प्रेम में समर्पित होकर शादी करना फंडामेंटल राइट है। हमारे खिलाफ वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है हमने अपहरण या अनैतिक कार्य नहीं, प्रेम विवाह किया है। सजल सिंधु ने कहा है कि हमने प्रेम के बाद शादी की है यह चुनौती है, लेकिन चुनौतियों से भाग कर हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते हैं। प्रेम किया है तो शादी की इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात उनके लिए है जो इन चीजों को नहीं समझते हैं। 

सजल ने कहा है कि:

ADVERTISEMENT

"हम घर और समाज को संदेश दे रहे हैं कि जिसको आप अपने व्यवहार में नहीं उतर पा रहे हैं उसे उतारने की कोशिश करनी चाहिए। किताबों में बहुत सारे आदर्श का उल्लेख होता है जिसे सबने पढ़ा है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम उसे अपने व्यवहारिक जीवन में कितना उतार पाते हैं? हम लोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है, 2015 से हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं। 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई। शिव शक्ति पीजी करने गए थे, हम दोनों पहले एक दूसरे को जानते थे, वहीं मिले। पहले से विचार को समझते थे, वहां वक्त मिला तो एक दूसरे की विचारधारा को गहराई से जाना-समझा, धीरे-धीरे प्रेम बढ़ता गया। चरणबद्ध तरीके से बढ़ते-बढ़ते 14 अगस्त को हमने खगड़िया के चर्चित शक्ति पीठ मां कात्यायनी के समक्ष प्रेम विवाह कर लिया।"

शादीशुदा जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार

सजल संधु कहती हैं कि समाज की विडंबना है कि आज हमें बताना पड़ रहा है कि हम ने प्रेम विवाह कर लिया है। हम औपनिवेशिक काल से बाहर आधुनिक दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं। राधा कृष्ण के प्रेम की पूजा करते हैं, लेकिन उनके प्रेम को समझते नहीं हैं। शिव शक्ति के विचार ने मुझे प्रभावित किया वह जो निर्णय लेते हैं वह संवैधानिक और विधि के अनुकूल लेते हैं हमेशा सही निर्णय लेते हैं प्रेम में लड़ाई होते रहता है और आज हम अपने प्रेम को साबित करने के लिए लड़ना पड़ रहा है हमने अपने व्यवहार से इन्हें शिव शक्ति को प्रेरित किया था तभी तो इन्होंने पहली बार कहा था लगता है हम एक दूसरे के लिए बने हैं साथ आ जाए तो दुनिया को बेहतर काम कर सकते हैं मूल अधिकार का प्रयोग जरूरी है। अब हमने प्रेम विवाह कर लिया है और मन में निश्चय किया है कि यूपीएससी की तैयारी करेंगे। 2 जनवरी 2023 को मेरे पिताजी का निधन हो गया, डेढ़ साल से मैं मानसिक दबाव में रही, टूट गई थी। अब मां दुर्गा और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से शिव शक्ति सहभागी बने हैं। 

ADVERTISEMENT


सजल ने अपने परिवार से अपील है कि:

"मैं शिव शक्ति को 10 साल से जानती हूं लेकिन परिवार को 24 सालों से जान रही हूं। आग्रह है कि हमारे परिवार के लोग किताब में पढ़ी चीज को जीवन में शामिल करें और हमारे रिश्ते को स्वीकार करें। हम उनके बच्चे हैं उन्हें समझना चाहिए की प्रेम व्यक्तिगत निर्णय होता है उसमें दखल न दें। वैशाली प्रशासन से अनुरोध है कि अपहरण की शिकायत में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसा होता तो हम सामने आकर बात नहीं करते। बंगाल की घटना पर भी सजल सिंधु ने दुख जताया है और कहा है कि हम 21वीं सदी में पहुंच चुके हैं फिर  भी महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सामाजिक कुरीतियों और परंपराओं को संवैधानिक नियम मान लिया गया है। हमने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। सिर्फ शादी नहीं की है बल्कि प्रेम क्या होता है ये बता दिया है। मैं अपनी जिंदगी के बाद भी मिसाल कायम करूंगी। सच्चा प्रेम सच्चा होता है।"

लड़की के परिजनों ने अपहरण का केस कराया था दर्ज 

इस घटना ने वैशाली जिले और पूरे बिहार में लोगों के बीच एक बड़ी चर्चा छेड़ दी है। क्योंकि शिव शक्ति और सजय दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, उनके रिश्ते को लेकर समाज में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस अनोखी प्रेम कहानी ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि ये देखना बाकी है कि आगे इस मामले में क्या होता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜