बेटे ने अपने तिलक में की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से मां की मौत
Bihar Crime News: बिहार के आरा में मंगलवार को संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इसमें गोली लगने की वजह से दूल्हे की मां की मौत हो गई
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के आरा में मंगलवार को संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इसमें गोली लगने की वजह से दूल्हे की मां की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में चार लोग जख्मी हुए थे. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दूल्हे बजरंगी कुमार ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की थी.
बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों ने इस घटना को छुपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की, तो पता चला कि अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग हुई थी. गोली तारामुनी देवी के पेट में लगी थी.
खून से लथपथ देख समारोह में आए लोगों में अफरातफरी मच गई. तुरंत ही घायल महिला को बाबू बाजार स्थित एक अस्पताल में लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मगर, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.इस मामले पर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की देर रात बजरंगी कुमार नाम के युवक का तिलक समारोह कार्यक्रम चल रहा था. इसमें खुद बजरंगी ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की. उसके द्वारा चलाई गई गोली मां तारामुनी देवी को लगी, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी.
ADVERTISEMENT
घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए. वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था. इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिर भी परिजन घटना को छिपाने में लगे रहे. जब पुलिस ने गहराई से मामले की जांच की, तो पता चला कि बेटे बजरंगी के द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में उसकी मां तारामुनी को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके द्वार इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार भी जब्त कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT