सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर आया बड़ा अपडेट, एक्शन में NIA, 31 जगहों पर छापेमारी
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को राजस्थान और हरियाणा में 31 स्थानों पर छापेमारी की.
ADVERTISEMENT
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को राजस्थान और हरियाणा में 31 स्थानों पर छापेमारी की. आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को गोगामेड़ी की उनके आवास पर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने कहा कि गोगामेड़ी अपने दुश्मनों का साथ दे रहा है.
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बड़ी साजिश की जांच के लिए एनआईए को जांच अपने हाथ में लेने को कहा था. माना जा रहा है कि मामला दर्ज करने के बाद एनआई ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है और उनसे पूछताछ के आधार पर बुधवार को भी छापेमारी की जा रही है. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है.
जयपुर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को घटना के पांच दिन बाद चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था. आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई 2015 से पुलिस हिरासत में है। वह अलग-अलग राज्यों की जेलों से अपने आतंकी-अपराध सिंडिकेट को संचालित कर रहा है.
ADVERTISEMENT
एनआईए पहले से ही देश के विभिन्न हिस्सों और विदेश में बिश्नोई गिरोह की गतिविधियों की जांच कर रही है। उसके खालिस्तान समर्थक तत्वों से भी संबंध हैं.
हत्या 5 दिसंबर को हुई थी
5 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नितिन फौजी का नाम सामने आया था. नितिन के पिता के मुताबिक, वह 9 नवंबर 2023 को कार की मरम्मत कराने के लिए महेंद्रगढ़ गए थे। उसके बाद उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ. नितिन फौजी चार-पांच साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। नवंबर में वह छुट्टी पर अपने घर आये थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT