भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री से इश्क, मंदिर में शादी, वीडियो कॉल पर बात करते हुए शादीशुदा शख्स ने मारी खुद को गोली
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. डूडा के अधीन एक संस्था में काम करने वाले 30 वर्षीय युवक अखिलेश शर्मा ने छह महीने पहले भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और तीन बच्चों की मां से इश्क किया और मंदिर में शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. डूडा के अधीन एक संस्था में काम करने वाले 30 वर्षीय युवक अखिलेश शर्मा ने छह महीने पहले भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और तीन बच्चों की मां से इश्क किया और मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद, अभिनेत्री पत्नी पैसों के लिए युवक पर दबाव बनाने लगी. इस दबाव को सहन न कर पाने के कारण युवक ने अपनी नई पत्नी से वीडियो कॉल करते हुए कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभिनेत्री रागिनी और उसके दो बेटों पर केस दर्ज किया है.
भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री से इश्क
अखिलेश के रिश्तेदारों ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले किरण से हुई थी और उनके दो बेटियां हैं। वे गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर एक में किराए के मकान में रहते थे. अखिलेश डूडा के अधीन एक संस्था में काम करते थे और उन्हें नगर पंचायत पिपराइच में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने का दायित्व सौंपा गया था.
किरण ने बताया कि घटना वाले दिन अखिलेश ड्यूटी पर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आए और फोन भी नहीं उठा रहे थे, तो वह परेशान हो गई। इसी बीच, अखिलेश के मित्र का फोन आया और उन्होंने बताया कि आपके पति आत्महत्या करने वाले हैं. यह जानकारी मित्र को अखिलेश की भोजपुरी महिला मित्र रागिनी ने दी थी. किरण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
पैसे देने का दबाव
किरण ने आरोप लगाया कि भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी रागिनी अखिलेश को ब्लैकमेल कर रही थी और लगातार पैसों की मांग कर रही थी. अखिलेश ने जो भी पैसे थे, उसे दे दिए थे, लेकिन फिर भी वह और पैसों के लिए दबाव बना रही थी.
जान से मारने की धमकी
किरण ने बताया कि रागिनी के दोनों बेटे और एक अज्ञात युवक बार-बार अखिलेश को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इससे अखिलेश बहुत परेशान थे. किरण ने कहा कि अखिलेश और रागिनी की मुलाकात प्रधानमंत्री आवास के सर्वे के दौरान हुई थी. रागिनी ने आवास की मांग की थी, जिससे दोनों की बातचीत प्रेम संबंध तक पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
रागिनी के कहने पर अखिलेश ने मंदिर में उससे शादी कर ली. शादी के बाद रागिनी अखिलेश पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी. इससे अखिलेश बहुत परेशान थे और किरण भी चिंतित थी कि कहीं वह कोई गलत कदम ना उठा लें. इसलिए किरण ने अपने पति को रागिनी के साथ महीने में 15 दिन रहने की स्वीकृति दे दी.
ADVERTISEMENT
उम्र में 12 साल छोटा था अखिलेश
रागिनी ने अखिलेश से मुंबई में 50 लाख का फ्लैट भी खरीदवा लिया और वहां साथ रहने की जिद्द करती थी. रागिनी के तीन बेटे हैं जिनकी उम्र 20, 17 और 14 साल है. वह अपने से 12 साल छोटे अखिलेश को प्रेम जाल में फंसा चुकी थी और उसकी कमाई का अधिकांश हिस्सा अपने ऊपर खर्च करवा रही थी. रागिनी की जिद्द और पैसों की भूख ने अखिलेश को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई कुमार ने बताया कि किरण की शिकायत पर रागिनी यादव और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गुलरिहा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT