Bhiwani Case: पुलिस ने प्रेग्नेंट बहू के पेट पर मारी लात, बच्चे की हो गई मौत: आरोपी की मां का दावा

ADVERTISEMENT

Bhiwani Case: पुलिस ने प्रेग्नेंट बहू के पेट पर मारी लात, बच्चे की हो गई मौत: आरोपी की मां का दावा
Crime News
social share
google news

Bhiwani Case: भिवानी कांड के आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. तलाशी अभियान के दौरान ऐसे कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जहां आरोपियों के मिलने की संभावना है. इस कार्रवाई के बीच अब राजस्थान पुलिस पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं. 

आरोप भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने लगाया है. आरोप के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की. पुलिसकर्मियों ने उनकी प्रेग्नेंट बहू से मारपीट करते हुए उसके पेट पर लात मार दी, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.

हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि श्रीकांत पंडित, मोनू मानेसर के उस गोरक्षा ग्रुप का सदस्य है, जिस पर दो लोगों को जिंदा जलाने के आरोप लग रहे हैं. नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि श्रीकांत की मां दुलारी देवी ने की शिकायत मिली है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.

ADVERTISEMENT

सिंगला ने बताया कि दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस की एक टीम ने उनके घर पर छापामारी की. टीम में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिसवाले जबरन उनके घर में घुस गए और पूछताछ करने लगे. परिवार के लोगों से श्रीकांत के ठिकाने के बारे में पूछा गया और घर पर मौजूद लोगों से मारपीट की गई.

दुलारी देवी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका बेटा घर पर नहीं है. इस जवाब के बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी गर्भवती बहू कमलेश और उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. गालियां देने और मारपीट करने के बाद पुलिस वाले दुलारी देवी के दो बेटों विष्णु और राहुल को अपने साथ ले गए. उसके बाद से परिवार को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ADVERTISEMENT

दुलारी देवी आगे बताया कि उनकी बहू कमलेश ने गर्भवास्था के 9 महीने पूरे कर लिए थे. पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसके पेट पर लात मार दी. इसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. उसके पास के ही मंडी खेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे नालहर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां पर बच्चा मृत पैदा हुआ. 

ADVERTISEMENT

दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि परिवार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही बच्चे के शव को दफना दिया. ऐसे में परिवार के दावों की जांच भी की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜