लड़की के चक्कर में Best Friend को मारी गोली, दोस्ती भूल बैठे युवक
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में लड़की के चक्कर में Best Friend को मारी गोली, दोस्ती भूल बैठे युवक, आरोपी को भरतपुर (Bharatpur) के डीग से गिरफ्तार कर लिया गया, जाने crime stories in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: पांच दिन पूर्व अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में 60 फिट रोड पर गोली मार कर की गई हत्या के मामले में पुलिस (Alwar Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एसपी तेजस्वीनी गौतम ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवम्बर को हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे भरतपुर (Bharatpur News) के डीग से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर जान से मारने की दी धमकी , फिर 9 नवम्बर को आरोपी पवन यादव रात करीब पौने नो बजे आकाश के घर पहुंचा उसे बाहर बुलाया गया, फिर आकाश को गोली मार दी गई, आकाश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे म्रत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम, एएसपी विकास सांगवान व सरिता सिंह सहित एनईबी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए, शहर में हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
एसपी तेजस्वीनी गौतम ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया, यह तय हो चुका था कि हत्या पवन यादव नामक युवक ने की है, मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा था, मृतक की उम्र और आरोपी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की बताई जा रही है. आरोपी पवन यादव मूलतः अलवर (Alwar News) के खेड़ली का रहने वाला है. माता पिता किसान परिवार से है, वह जयपुर (Jaipur News) के जेएनयू (JNU) से प्राइवेट पढ़ाई कर रहा था, आकाश और पवन के बीच एक ही लड़की से मित्रता के चलते विवाद चल रहा था, दोनों द्वारा सोशल मीडिया पर धमकियां भी दी गई थी.
ADVERTISEMENT
आरोपी हत्या करने के बाद अपने दोस्त कृष्णा के साथ बख्तल की चौकी तक गया, उसके बाद वह अखबार की टैक्सी में लिफ्ट लेकर फरार हो गया था.
ADVERTISEMENT