धू-धू कर जलती ट्रेन, सड़क पर सेना, उपद्रवियों ने लगाई आग; 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

धू-धू कर जलती ट्रेन, सड़क पर सेना, उपद्रवियों ने लगाई आग; 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
Crime Tak
social share
google news

World News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक ट्रेन में आग लगने से 2 बच्चों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन भारतीय सीमा के पास तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी. उन्होंने बताया कि यह घटना देश में आम चुनाव से 2 दिन पहले हुई है जिसका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने बहिष्कार किया है. बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से हालात बेहद खराब हैं और राजनीतिक हिंसा के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगजनी की यह घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग लगा दी गई. घटना के समय ट्रेन ढाका में अपने गंतव्य कमलापुर रेलवे स्टेशन के पास थी। बचावकर्मियों को मौके से कुल 5 लोगों के शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि जलती ट्रेन से लोगों को निकालने में एक युवक की जान चली गई. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में लगभग 292 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रेन गोपीबाग इलाके में पहुंची, उसमें आग लगा दी गई.

ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है

आपको बता दें कि इससे पहले भी राजधानी ढाका में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगाने की घटना हुई थी, जिसमें एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई थी. अंतरजिला मोहनगंज एक्सप्रेस एयरपोर्ट स्टेशन से ढाका जा रही थी. यह हमला बीएनपी द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने और चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के खिलाफ औपचारिक विरोध शुरू करने के चल रहे अभियान के तहत बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुआ। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ महीनों में ट्रेन में आगजनी की यह पांचवीं घटना है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜