आजम खान को योगी सरकार से बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना लीज पर दी गई जमीन होगी वापस
त्तर प्रदेश कैबिनेट ने रामपुर में जवाहर ट्रस्ट को दी गई जमीन का पट्टा रद्द कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Azam Khan News: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को लगातार झटके लग रहे हैं. फर्जी प्रमाणपत्र मामले में फैसले के बाद मंगलवार को उन्हें एक और झटका लगा. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने रामपुर में जवाहर ट्रस्ट को दी गई जमीन का पट्टा रद्द कर उसे माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस सौंपने का फैसला किया है.
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, रामपुर में जवाहर ट्रस्ट को पट्टे पर दी गई मुर्तजा हायर सेकेंडरी स्कूल की जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस की जाएगी. इसे योगी सरकार के अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है. हाल के दिनों में जवाहर ट्रस्ट से जुड़ाव को लेकर आजम खान लगातार सवालों के घेरे में हैं.
समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान, आजम खान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और 2012 में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संपत्ति को अपने नाम पर पंजीकृत कराया. भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के लीज दस्तावेज़ में, इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि विश्वविद्यालय का संचालन एक वर्ष के भीतर आवंटित भूमि पर किया जाएगा। इसके अलावा, भूमि का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT