नोएडा में ऑडी कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत, खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद

ADVERTISEMENT

नोएडा में ऑडी कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत, खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद
social share
google news

नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, आज सुबह घर से बाहर निकले एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार लग्जरी ऑडी कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। ये मामला थाना सेक्टर 24 इलाके कंचनचूंगा मार्किट के पास का है, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6 बजे गिझोड़ निवासी बुजुर्ग जनकदेव शाह सेक्टर 24 थाना इलाके कंचनचूंगा मार्किट के पास गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार सामने से आई और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस दौरान बुजुर्ग ने बचने को कोशिश की तबतक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर लगने के कारण बुजुर्ग बहुत ऊंचाई तक उछल कर दूर जा गिरे जिस वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वही घटना के बाद बुजुर्ग के परिजन और जानकार थाने पर पहुँच गए और लिखित शिकायत दी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया, हालांकि की गाड़ी की पहचान अभी तक नही हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी की पहचान करने म जुटी हुई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜