अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बदायूं जेल में अब इस वजह से किया गया शिफ्ट
Up News: अशरफ अहमद के साला सद्दाम अहमद को बरेली जेल से बदायूं जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है,
ADVERTISEMENT
Up News: अशरफ अहमद के साला सद्दाम अहमद को बरेली जेल से बदायूं जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है, जबकि अतीक के बेटे असद और उसके दोस्त अतिन जाफर को रामपुर जेल में स्थानांतरित किया गया है. जेल में पहुंचने के बाद से ही दोनों बरेली जेल प्रशासन के लिए मुसीबत बने हुए थे.
पिछले कई दिनों से इन्हें अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने को लेकर चर्चा चल रही थी. शासन के निर्देश के बाद मंगलवार को बरेली जेल प्रशासन ने इन्हें अलग कर अलग-अलग जेलों में भेज दिया. मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण शुरुआत में दोनों को हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था.
बदायूँ के जेल अधीक्षक डॉ. विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूँ जिला कारागार में आ गया है. डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी नियमित चिकित्सा जांच की और उनका स्वास्थ्य अच्छा पाया गया. सद्दाम को अब अन्य कैदियों से दूर एक अलग बैरक में रखा गया है और उसके आने की खबर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सद्दाम अहमद हाल ही में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर आया था, उसके सिर पर एक लाख का इनाम था. वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था. काफी समय तक फरार रहने के बाद उसे दिल्ली में पकड़ा गया था. उसकी गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ ने की थी, जो उमेश पाल हत्याकांड के बाद उसके दुबई भागने के बाद से उस पर नज़र रख रही थी। कुछ महीने दुबई में रहने के बाद वह भारत लौट आया और दिल्ली में छिपकर रह रहा था, जहां यूपी एसटीएफ ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT