अतीक अहमद ने अपने बेटे असद के लिए जेल से मांगी थी मदद, उमेश पाल हत्याकांड पर सद्दाम ने उगले राज

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद ने अपने बेटे असद के लिए जेल से मांगी थी मदद, उमेश पाल हत्याकांड पर सद्दाम ने उगले राज
Crime Tak
social share
google news

Atiq Ahmed News: उमेश पाल की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद अतीक के बेटे असद की तलाश तेजी से शुरू हुई. इससे पहले अतीक के बेटे की कभी चर्चा नहीं थी. उमेश पाल की हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लहगा जिसके बाद अतीक के बेटे असद का खौफनाक चेहरा सामने आया. उस वक्त अहमदाबाद जेल में बंद अतीक ने अपने बेटे असद की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया था. उसने सद्दाम को भी फोन किया.

दिल्ली में गिरफ्तार किए गए अशरफ के भतीजे सद्दाम ने भी पुलिस पूछताछ में असद मामले से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को जब उमेश पाल की हत्या हुई तो वह बरेली में नहीं था. हत्या के बाद असद का वीडियो वायरल हो गया था. 

इसके कुछ दिन बाद जेल से अतीक अहमद ने फेसटाइम के जरिये उसे फोन किया था. अतीक ने कहा था कि असद और गुलाम एक साथ थे. उसने उनके रहने के लिए सुरक्षित स्थान के बारे में जानकारी मांगी. अतीक ने कहा दोनों को रहने के लिए ठिकाना बता दो. जिस पर सद्दाम ने कहा था कि वह खुद भागा हुआ है. कहीं व्यवस्था होने पर बताएगा. पुलिस की जांच में सद्दाम के आईफोन से जानकारी सामने आई है. उन्होंने उसकी फेसटाइम आईडी भी प्राप्त कर ली है. गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या के दौरान फेसटाइम ऐप के जरिए ही माफिया सदस्य अतीक और अशरफ और शूटरों के बीच बातचीत हुई थी.

ADVERTISEMENT

अतीक के नाबालिग बेटे ने फेसटाइम पर सभी की आईडी बनाई थी. इसके बाद, iPhones को अहमदाबाद जेल से बरेली जेल ले जाया गया. अतीक और अशरफ एक ही मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर शूटरों से बातचीत करते थे.

गर्लफ्रेंड के चक्कर में पकड़ा गया अतीक गैंग का खास सद्दाम

यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक, सद्दाम कई महीनों से फरार था और बार-बार दक्षिणी राज्यों में अपना ठिकाना बदलता रहता था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था. वह लगातार अपना स्थान और पहचान बदलता रहा और दिल्ली में छिपता रहा. सद्दाम अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य था और उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से उमेश पाल की हत्या और अतीक अहमद गैंग की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. हत्या के बाद सद्दाम दुबई भाग गया. हालाँकि, कई महीने वहाँ छिपकर बिताने के बाद वह भारत लौट आया.अपनी वापसी पर, उसने दिल्ली, मुंबई और कर्नाटक के बीच घूमते हुए, अपना नाम और निवास स्थान बार-बार बदलना जारी रखा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜