Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने मांगी रिमांड, प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में दी अर्जी

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने मांगी रिमांड, प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में दी अर्जी
Atiq ahmed
social share
google news

Atiq ahmed remand: गैंगस्टर से राजनेता बना अतीक अहमद दो दिन से सुर्खियों में है. यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में भी अतीक पर शिकंजा कसने का फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस अतीक को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद वापस साबरमती जेल नहीं भेजना चाहती है, इसलिए उसने बड़े प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. यूपी पुलिस हाल ही में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक से पूछताछ करना चाहती है. इस संबंध में पुलिस ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पुलिस ने इस याचिका में कोर्ट से उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ को लेकर अनुमति मांगी है. इस याचिका पर आज ही सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पुलिस ने अर्जी में यह भी बताया है कि माफिया अतीक के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं, इसलिए उससे पूछताछ किया जाना जरूरी है.

पुलिस ने सीजीएम कोर्ट में लगाई अर्जी में बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है. हत्याकांड के खुलासे के लिए उससे पूछताछ की जानी जरूरी है. अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ को भी पुलिस रिमांड पर लेना चाहती है. अशरफ के लिए भी अर्जी दी गई है. अगर कोर्ट रिमांड पर देती है तो अतीक और अशरफ को अपनी कस्टडी में लेकर पुलिस पूछताछ कर सकती है.

ADVERTISEMENT

2019 में साबरमती जेल भेजा गया था अतीक

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है. वो फूलपुर से सांसद भी रहा है. उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी की जेल से शिफ्ट किया गया था. अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अतीक को गुजरात में हाई सिक्योरिटी वाली जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए. दरअसल, तब देवरिया जेल में बंद अतीक पर रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट का आरोप लगा था. 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜