शाइस्ता की मददगार मुंडी पासी मुंह पर गमछा बांध क्यों बोलने लगी अतीक के बारे में अंड-बंड

ADVERTISEMENT

शाइस्ता की मददगार मुंडी पासी मुंह पर गमछा बांध क्यों बोलने लगी अतीक के बारे में अंड-बंड
lady Don Mundi Pasi
social share
google news

lady Don Mundi Pasi: अतीक अहमद की दुनिया का अंत हो चुका है. अब उसकी बीवी शाइस्ता और कुछ लोग बचे हुए हैं, जो कभी अतीक अशरफ के साथ जुड़े रहे थे. शाइस्ता फरार हो गई है और पुलिस उसे खोज रही है.

खोज के दौरान, पुलिस ने एक महिला डॉन, मुंडी पासी को पकड़ा है, जिसे अभिमान है कि शाइस्ता उसके पीछे छिपी हो सकती है. जब मुंडी पासी से सवाल पूछा गया, तब उन्होंने इसे झूठ बताया कि उन्होंने कभी शाइस्ता से मिली नहीं थी और कहा कि यह आरोप झूठे हैं. पासी ने अतीक अहमद के ऊपर आरोप लगाए कि वह उनके भाई की हत्या करवा चुका था. पासी ने अपने 4 भाइयों की मौत का जिक्र किया और यह भी कहा कि उनके माता-पिता भी नहीं रहे हैं. वह बयान देते हुए अतीक और शाइस्ता के खिलाफ थी.

Lady Don Mundi Pasi

पासी ने अपनी बेकसूरी का दावा किया और कहा कि उसे फंसाया जा रहा है और यह आरोप झूठे हैं. उसने कहा कि शाइस्ता से उसका कोई लेन-देन नहीं है.

क्या मुंडी पासी से मिली थी शाइस्ता?
दरअसल, एक दिन पहले ही ये बात सामने आई थी कि, उमेश पाल हत्याकांड से पहले शाइस्ता कछार की रहने वाली लेडी डॉन मुंडी पासी से मिली थी. मुलाकात के दौरान अतीक का गनर एहतेशाम भी साथ था. अतीक का गनर और मुंडी पासी शाइस्ता को हर पल की सूचना दे रहे हैं. महिला और गनर दोनों ही शाइस्ता की मदद भी कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मुंडी पासी आपराधिक किस्म की महिला है. कई मुकदमों के बाद वह जमानत पर रिहा है. वह लगातार शाइस्ता की मदद कर रही है. कौशांबी बॉर्डर तक मुंडी पासी और अतीक के गनर की तलाश की जा रही थी.

ADVERTISEMENT

कौन है मुंडी पासी?
कछार इलाके की रहने वाली मुंडी पासी भी आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है. इसे आसपास के इलाकों में लेडी डॉन भी कहते हैं. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. अभी वह जमानत पर रिहा है.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜