गढ़चिरौली एनकाउंटर में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुंबडे मारा गया, 26 नक्सली ढेर
गढ़चिरौली एनकाउंटर में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुंबडे मारा गया
ADVERTISEMENT
Gadchiroli Naxal Encounter: महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार (13 नवंबर) को गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों को मार गिराया है. गढ़चिरौली जिले में सुबह 7 बजे से ही ऑपरेशन जारी था. इस ऑपरेशन में 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर भेजा गया है. गढ़चिरोली के एसपी अंकित गोयल ने यह जानकारी दी है.
महाराष्ट्र पुलिस के C-60 दस्ते ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 1990 में नक्सली हिंसा से निपटने के लिए सी-60 दस्ते को बनाया गया था. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सी 60 कमाडो को क्रैक कमांडो कह कर उनकी तारीफ भी की थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के कई शिविर ध्वस्त कर दिए हैं. गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुके के ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा शिविर लगाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी.
इसके बाद पुलिस की सी-60 नाम की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का फैसला किया. इसके बाद यह टीम तलाशी अभियान के लिए निकल पड़ी. पुलिस टीम जैसे ही ठिकानों के पास पहुंची तो नक्सलियों को इसकी भनक लग गई. नक्सलियों ने पुलिस की ओर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी हमला करते हुए गोलीबारी शुरू की. कई घंटों तक चले इस बेहद अहम ऑपरेशन में 27 नक्सली मारे गए.
ADVERTISEMENT
2 लाख का इनामी नक्सली मंगारु मांडवी हुआ था गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले यहां से पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था. नक्सली मंगारु पर हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई केस दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि मरने वालों में कुछ बड़े बेनामी नक्सली हैं.
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भी पिछले एक हफ्ते में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. इनमें से 3 महिला माओवादी हैं. इन चारों नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. मारी गई महिला नक्सली हार्डकोर माओवादी थी. इन महिलाओं ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT