असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों पर की फायरिंग, फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड किया

ADVERTISEMENT

असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों पर की फायरिंग, फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड किया
Crime Tak
social share
google news

Manipur News: मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दीं. इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद असम राइफल्स ने कहा है कि मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के कारण ऐसा नहीं हुआ.

क्या है पूरा मामला?

मणिपुर के चंदेल जिले में मंगलवार (23 जनवरी) को असम राइफल्स के एक जवान ने अपने छह साथियों पर गोलियां चला दीं. इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ये सभी जवान म्यांमार सीमा के पास तैनात थे. मणिपुर पुलिस ने आज (बुधवार) कहा कि घटना के बाद घायल जवानों को तुरंत चुराचांदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.

इंस्पेक्टर जनरल असम राइफल्स (आईजीएआर) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. आईजीएआर ने कहा- असम राइफल्स में सभी समुदायों के सैनिक शामिल हैं और वे मणिपुर में शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

घायलों में कोई भी मणिपुर का नहीं है. घायलों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मणिपुर पुलिस ने यह भी कहा कि इस घटना का राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष से कोई संबंध नहीं है और नागरिकों से किसी भी तरह की अटकलों से बचने को कहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜