अतीक-अशरफ को गोली मारने वाला अरुण मौर्य रहता झोपड़ी में है, पर बंदूक 8 लाख की चलता है, भला कैसे?
Atiq Ahmed Murder Update: यह अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले अरुण मौर्य का घर है. अरुण मौर्य चाचा के साथ रहता है, मां-बाप की मौत हो चुकी है दो छोटे भाई हैं जो कबाड़ का काम करते हैं.
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed Murder Update: यह अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले अरुण मौर्य का घर है. अरुण मौर्य चाचा के साथ रहता है, मां-बाप की मौत हो चुकी है दो छोटे भाई हैं जो कबाड़ का काम करते हैं. इतना क्राइम करके एक कमरा तक नहीं बनवा सका अरुण मौर्य. पर सवाल यह भी है कि इनके पास 8 लाख की बंदूक कहां से आई. जिनके पास रहने को घर नहीं है.
प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 15 अप्रैलकी रात साढ़े दस बजे के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जिस तरह से हत्या की गई उसने यूं तो कई सवालों को जन्म दे दिया है। लेकिन हत्या के बाद जिस तरह से एक एक करके सारी कड़ियां खुलती जा रही हैं, वो अपने आप में काफी गंभीर सवाल खड़े करती है।
ADVERTISEMENT

ये बात तो निकलकर सामने आ गई है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। खुलासा ये भी हो गया है कि प्रयागराज के जिस होटल में तीनों हमलावरों ने मिलकर हत्या की ये साज़िश रची थी वहां का भी पता चल चुका है।

और वही पिस्तौल हमलावरों के पास से मिलने के बाद अब ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि ऐसे मामूली से दिखने वाले इन हमलावरों के पास इतने अत्याधुनिक हथियार कहां से आए।
एक खुलासा तो ये भी सामने आया है कि हमीरपुर का रहने वाला सनी किसी बड़े गैंग्स्टर से ताल्लुक रखता है। ऐसे में मुमकिन है कि उसके गैंग के सरगना या उसके नेटवर्क के किसी गैंग्स्टर से उसे ये हथियार मिले हों। मगर सवाल तो पुलिस के सामने मुंह बाए खड़े हैं कि आखिर ये क़ीमती और अत्याधुनिक हथियार अपने पास रखने वाले ये तीनों बदमाश क्या प्रयागराज सिर्फ और सिर्फ अतीक और उसके भाई को मारने के लिए ही आए थे? एक और सवाल क्या इन तीनों ने अपनी मर्जी से अतीक और अशरफ की हत्या की या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ हैं और ये तीनों हमलावर महज किसी की बिछाई बिसात के प्यादे भर हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT