जम्मू कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, लैंडिंग के वक्त हुआ ये बड़ा हादसा
Indian Army helicopter crashes in Kashmir’s Gurez: जम्मू-कशमीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
Indian Army helicopter crashes: जम्मू-कशमीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. फिलहाल उनके पायलट और को-पायलटि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. गुजरां नाला इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
बताया गया है कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. हेलीपैड पर उतरने के दौरान हेलिकॉप्टर ने अपना संतुलन खो दिया और फिर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर चीता हेलीकॉप्टर है. हेलीकॉप्टर के चालक दल को बचाने के लिए सुरक्षा बलों की तलाशी टीमें बर्फीले इलाके में पहुंच रही हैं.
माना जा रहा है कि पायलट और को पायलट क्रैश से पहले ही हेलिकॉप्टर से निकल गए (इजेट कर लिया होगा) होंगे, जिससे वे सुरक्षित होंगे. लेकिन अबतक कोई साफ जानकारी नहीं है. गुरेज के SDM ने बताया कि फिलहाल उस आर्मी चॉपर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
ADVERTISEMENT