Ankita Bhandari के दोस्त पुष्प ने पहले ही इन 4 ट्वीट में सब बता दिया था, CM को टैग भी किया था!

ADVERTISEMENT

Ankita Bhandari के दोस्त पुष्प ने पहले ही इन 4 ट्वीट में सब बता दिया था, CM को टैग भी किया था!
social share
google news

Ankita Bhandari Murder Case:  उत्तराखंड की अंकिता के मर्डर (Ankita Bhandari murder case) को पूरा एक हफ्ते हो गए हैं. इस केस में जम्मू में रहने वाले दोस्त के कुछ ट्वीट सामने आ रहे हैं. ये सभी ट्वीट अंकिता के लापता होने के दूसरे दिन ही किए गए हैं. दोस्त का नाम पुष्प दीप (Ankita Friend Pushpdeep) बताया जा रहा है. पुष्य ने अंकिता के गायब होने की जानकारी साझा करते हुए कुछ ट्वीट (Ankita Friend Pushpdeep Tweet) किए थे और इनमें सीएम पुष्कर धामी, पुलिस और उत्तराखंड प्रशासन से जुड़े लोगों को भी टैग किया था.

पुष्प दीप ने ये सभी ट्वीट 18 और 19 की रात को किया था. पुष्प ने अंकिता के लापता होने के बाद 20 सितंबर को लगातार चार ट्वीट किए. अंकिता के गायब होने पर जब पुष्प उससे कॉन्टैक्ट नहीं कर पाया तो उसने मामले की जानकारी दी. पुष्प ने ट्वीट में रिजॉर्ट की डिटेल और उसके मालिक पुलकित आर्य की हरकतों का भी खुलासा किया था.

पुष्प ने अपने पहले ट्वीट में ये लिखा
“मेरी 19 साल की एक दोस्त अंकिता भंडारी वनंतरा रिसॉर्ट, चिल्ला रोड गंगा भोगपुर तल्ला, ऋषिकेश में काम कर करती है. रिजॉर्ट के मालिक का नाम- पुलकित आर्य है. पहले वो अच्छा था लेकिन कुछ दिनों बाद वह अंकिता को प्रताड़ित करने लगा. वह शराब पीकर प्रताड़ित करता है.”
पुष्प ने अपने दुसरे ट्वीट में ये लिखा
“उसने अंकिता को परेशान किया और अगले दिन माफी मांगी कि मैं शराब के नशे में था, मुझे माफ कर दो. जैसे-तैसे उनको उसने वहां काम करने के लिए मना लिया और पिछले 2-3 दिनों से जबरदस्ती अंकिता को गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए बोला था. अंकिता ने मना कर दिया. 18 सितंबर को अंकिता को फिर से प्रताड़ित किया गया.”
पुष्प ने अपने तीसरे ट्वीट में ये लिखा
“शाम को वो अंकिता को बहला-फुसलाकर बाहर ले गया, तब मेरी लास्ट टाइम अंकिता से बात हुई थी, जब वो बाहर थे. तब अंकिता ने बोला था मैं वापिस रिजॉर्ट पहुंच कर बात करूंगी. लेकिन 18 सितंबर रात 9 बजे से उसका फोन बंद है और ये ओनर (मालिक), मैनेजर और एक असिस्टेंट अंकिता को बाहर ले गए थे. तब से वो गायब है.”
पुष्प ने अपने आखिरी ट्वीट में ये लिखा
“36 घंटे हो गए हैं, प्लीज हेल्प, अभी तक कोई भी अता-पता नहीं है. वो इतने दिन से मेंटली हैरेस कर रहा था. वही है जो लास्ट टाइम अंकिता को बाहर ले गया था. प्लीज हेल्प.”

Uttarakhand Ankita Murder: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता (Ankita) भण्डारी की हत्या (Murder) में शामिल किसी भी आरोपी (Accused) को बख्शा नही जाएगा. सरकार की तरफ से अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता (Compensation) दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों को इसके लिये निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि अंकिता की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंकिता की हत्या मामले में पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी. मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜