40 लाख के घर में रहेगी अंजू, पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने किया गिफ्ट, भारत से PAK गई अंजू पर पैसों की बौछार!
Anju Pakistan News: अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने प्लॉट (भूखंड) गिफ्ट किया है.
ADVERTISEMENT
Anju Pakistan News: अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने प्लॉट (भूखंड) गिफ्ट किया है. साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है. हालांकि, चेक में कितने पाकिस्तानी रुपये हैं, इसका जिक्र नहीं है. राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्लाह के घर गिफ्ट लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में नौकरी भी दिलाने का वादा किया है.
पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे देश की एक महिला ने इस्लाम अपना लिया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस नहीं होती.
कारोबारी अब्बासी ने बताया कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है। हमारे बोर्ड के सदस्यों ने निर्णय लिया कि अंजू उर्फ फातिमा को उसके घर के लिए शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) का प्लॉट दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही पाक स्टार ग्रुप उन्हें नौकरी भी देगा और घर बैठे वेतन भी देगा. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले पहुंचे कारोबारी अब्बासी ने ईसाई महिला अंजू का इस्लाम में प्रवेश करने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से अंजू और नसरुल्लाह के परिवार का समर्थन करने की भी अपील की.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं बिजनेसमैन अब्बासी ने पाकिस्तान के दूसरे अमीर लोगों से भी अंजू को तोहफे देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी बहुत पैसे वाले लोग हैं. उन्हें भी मदद के लिए आगे आना चाहिए.
मोहसिन खान अब्बासी ने आगे कहा कि भारत से अपना घर-परिवार छोड़कर पाकिस्तान आकर मुस्लिम बनने वाली अंजू उर्फ फातिमा को अच्छा महसूस कराने की कोशिश की जानी चाहिए, ताकि अंजू को देखकर दूसरे लोग भी इस्लाम अपनाएं. उन्होंने पाकिस्तान के जिम्मेदार लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस न हो कि वह किस देश में आई हैं, या उन्हें ऐसा कभी न लगे कि वह किसी ऐसे धर्म में आ गई हैं, जहां कोई उनका अपना नहीं है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान में मिल रहे तोहफों और देखभाल से लगता है कि अब अंजू शायद ही भारत लौटेंगी. राजस्थान से पाकिस्तान गईं अंजू ने कहा था कि उन्हें भारत आने लायक नहीं छोड़ा गया है. अब उसे भारत में कोई स्वीकार नहीं करेगा तो वह कहां जायेगी. अंजू ने दावा किया कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित हैं. उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है और वह पूरी आजादी के साथ रह रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT