Video: 36 सेकेंड में हथौड़े से 27 वार, जिसे खिलाया... छत दी, वही बना हत्यारा, अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या

ADVERTISEMENT

Video: 36 सेकेंड में हथौड़े से 27 वार, जिसे खिलाया... छत दी, वही बना हत्यारा, अमेरिका में भारतीय छा...
Crime Tak
social share
google news

America News: अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय छात्र विवेक की सिर और चेहरे पर हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारा अमेरिका के इस शहर में घूम रहा एक बेघर शख्स था, जिसकी ये छात्र कुछ दिनों से मानवता के तौर पर मदद कर रहा था. आपको बता दें कि इस हत्या का एक बेहद दर्दनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हत्यारे ने पहले छात्र पर पीछे से हथौड़े से वार किया, फिर उसके चेहरे और सिर पर हथौड़े ताबड़तोड़ मारता रहा.

हथौड़े से मार-मारकर कर दी हत्या

आपको बता दें कि यह भारतीय छात्र विवेक एक स्टोर में पार्ट टाइम काम करता है और स्टोर के कुछ कर्मचारी कुछ दिनों से उसकी मदद कर रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय चैनल डब्ल्यूएसबी-टीवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस घटना में 25 वर्षीय विवेक सैनी की मौत हुई, वह 18 जनवरी को हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बारे में अधिक जानकारी दी. उनका कहना है कि 18 जनवरी की देर रात विवेक पर लिथोनिया के स्नैपफिंगर और क्लीवलैंड रोड स्थित शेवरॉन फूड मार्ट में एक बेघर व्यक्ति ने हथौड़े से हमला किया था.

दो दिन तक बेघर हत्यारे की मदद की

डब्ल्यूएसबी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फूड मार्ट के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने 14 जनवरी की शाम को 53 वर्षीय बेघर व्यक्ति जूलियन फॉकनर को स्टोर के अंदर जाने दिया. शेवरॉन के एक कर्मचारी ने कहा, इस आदमी ने हमसे चिप्स और कोक मांगा और हमने उसे पानी और जो भी खाना हम उसे दे सकते थे, दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने दो दिन तक उस शख्स की मदद की.

ADVERTISEMENT

कर्मचारी ने कहा, उसने पूछा कि क्या मुझे कंबल मिल सकता है, मैंने कहा कि हमारे पास कंबल नहीं है, इसलिए मैंने उसे एक जैकेट दे दी. वह दुकान के अंदर-बाहर घूम रहा था और सिगरेट, पानी और अन्य चीजें मांग रहा था.

भारतीय छात्र विवेक सैनी दो साल पहले ही बीटेक की पढ़ाई पूरी कर अमेरिका आए थे. उन्होंने हाल ही में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री पूरी की है. उसके परिजनों ने बताया कि वह एक होनहार छात्र था. इस घटना से मृतक के माता-पिता टूट चुके हैं और फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜