थाने में पुलिस से चली गोली मुस्लिम महिला के सिर में लगी गोली, इस वजह पुलिस चौकी गई थी महिला

ADVERTISEMENT

थाने में पुलिस से चली गोली मुस्लिम महिला के सिर में लगी गोली, इस वजह पुलिस चौकी गई थी महिला
Crime Tak
social share
google news

UP News: अलीगढ़ के कोतवाली थाने में एक सब-इंस्पेक्टर की लापरवाही से उसकी पिस्टल से चली गोली एक महिला के सिर में जा लगी. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला इशरत अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने आई थी, तभी अचानक इंस्पेक्टर मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से गोली चल गई, जो सीधे महिला के सिर के पिछले हिस्से में लगी.

मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही है. लापरवाह इंस्पेक्टर मनोज शर्मा फरार हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, एसएसपी ने लापरवाह इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, इशरत नाम की महिला अपने बेटे के साथ पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने आई थी. इस दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा अपनी पिस्टल से कुछ चेक कर रहे थे. अचानक उसकी पिस्तौल से गोली चल गई जो सीधे इशरत के सिर में लगी और इशरत जमीन पर गिर पड़ी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा फरार है. महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीसीटीएनएस कार्यालय में हुआ हादसा

इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह घटना आज करीब 2:50 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र की है. थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय में एक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के सरकारी हथियार से गोली चलायी गयी. एक महिला जो पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए किसी काम से वहां आई थी और पास ही खड़ी थी, उसे गोली मार दी गई. उनके सिर पर चोट लगी है, उन्हें घायल हालत में अस्पताल लाया गया है और उनका इलाज चल रहा है. गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी.

ADVERTISEMENT

महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया

एसएसपी ने कहा कि डॉक्टर उन पर नजर रख रहे हैं और मेडिकल कॉलेज में उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है. फिलहाल सीओ आदि तुरंत वहां पहुंच गए हैं और परिजन जो भी शिकायत देंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर द्वारा जो भी लापरवाही की गई है, उसके खिलाफ भी सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और यह आपराधिक श्रेणी में आएगा। गोली कैसे चली यह स्पष्ट नहीं है, अज्ञात कारणों से गोली चली है. पास खड़े सिपाही तो बच गए, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई लेकिन महिला को जरूर चोट लगी। इंस्पेक्टर अभी थाने पर मौजूद नहीं है, उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है, वह फरार है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜