दिवाली में करोड़पति बन गया अलीगढ़ का असलम, अकाउंट में अचानक क्रेडिट हुए ₹4 करोड़

ADVERTISEMENT

दिवाली में करोड़पति बन गया अलीगढ़ का असलम, अकाउंट में अचानक क्रेडिट हुए ₹4 करोड़
Crime Tak
social share
google news

Up News: यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स अचानक करोड़पति बन गया. दिवाली के मौके पर उनके दो बैंक खातों में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा हुई थी. खाते में इतनी बड़ी रकम देखकर शख्स दंग रह गया. उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित बैंक के मैनेजर और स्थानीय पुलिस को दी तो वे भी चिंतित हो गये. फिलहाल जांच जारी है. यह बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पूरा मामला अलीगढ़ के अपर नगर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा का है. जहां असलम नाम का युवक दिवाली के मौके पर दो दिन में अचानक करोड़पति बन गया. असलम ने बताया कि उनके आईडीएफसी बैंक और यूको बैंक के दो खातों में अचानक 4 करोड़ 78 लाख रुपये आ गए. इतनी बड़ी रकम देखकर वह हैरान रह गए।

असलम ने मामले की शिकायत संबंधित बैंक मैनेजर और इलाका पुलिस से की। असलम द्वारा दिए गए ब्यौरे के मुताबिक उसके खाते में 11 और 12 नवंबर को पैसे आने शुरू हुए और लगातार आते रहे. असलम ने बताया है कि पैसा उसके आईडीएफसी बैंक खाते में आता है और यूको बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

ADVERTISEMENT

यूको बैंक से आईडीएफसी बैंक खाते तक यही प्रक्रिया हो रही है. बैंक डिटेल निकालने पर पता चला कि अलग-अलग अज्ञात खातों से छोटी-बड़ी रकम ट्रांसफर की गई है.

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा चौकी क्षेत्र के रहने वाले असलम ने शिकायत की है कि उनके दो खातों आईडीएफसी और यूको बैंक खाते में अचानक 4 करोड़ रुपये आ गए हैं. असलम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। बैंक से भी संपर्क किया गया है. प्रारंभिक तौर पर मामला तकनीकी खराबी का लग रहा है। फिलहाल जांच के बाद जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜