Ajmer: ATM को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा, 30 लाख कैश ले गए बदमाश
Ajmer Crime News: अजमेर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर उखाड़कर अपने साथ ले गए। चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT
चंद्रशेखर शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Ajmer: अजमेर में चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई है।
कैसे हुई ये घटना?
ये घटना अरांई कस्बे में रात करीब 2 बजे के आसपास हुई। पावर हाउस चौराहा के पास एक एसबीआई का एटीएम है। चोरों ने पहले यहां की बिजली काटी फिर सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे किया। आरोपियों ने एटीएम ले जाने के लिए बोलेरो एवं केम्पर गाड़ी का इस्तेमाल किया। लोहे की चेन से एटीएम को बांधा और घसीट कर बाहर निकाल लिया। इसके बाद एटीएम को गाड़ी में डाला और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है।
ADVERTISEMENT