‘तुम भी कहीं बेवफा ना हो जाओ ज्योति मौर्य की तरह , ये कहकर बिहार में पति ने पत्नी की छुड़वा दी पढ़ाई

ADVERTISEMENT

‘तुम भी कहीं बेवफा ना हो जाओ ज्योति मौर्य की तरह , ये कहकर बिहार में पति ने पत्नी की छुड़वा दी पढ़ा...
SDM Jyoti Maurya Case
social share
google news

SDM Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. एसडीएम ज्योति मौर्या मामले का असर अब बिहार के बक्सर में देखने को मिला है. यहां एक पति ने एसडीएम ज्योति मौर्य केस का हवाला देकर अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा दी और उसे प्रयागराज से वापस बक्सर बुला लिया. इसके बाद पत्नी ने अपनी पढ़ाई के लिए थाने में गुहार लगाई और पुलिस से कहा कि 'मेरे पति को मुझे पढ़ाई के लिए समझा दो सर, मैं ज्योति मौर्य नहीं बनूंगी.'

SDM Jyoti Maurya Case

जानें पूरा मामला?
प्रयागराज में बीपीएससी की तैयारी कर रही बक्सर के चौगाई की रहने वाली खुशबू को उसके पति पिंटू कुमार सिंह ने घर वापस बुला लिया. पति पिंटू ने पत्नी खुशबू की पढ़ाई का खर्च देने से इनकार कर दिया. ऐसे में खुशबू मुरार थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. खुशबू ने कहा कि 'मेरे पति ने मुझे पढ़ाने से मना कर दिया क्योंकि तुम भी ज्योति मौर्य की तरह बेवफा न बन जाओ.'

प्रयागराज में बीपीएससी की तैयारी कर रही हूं
जानकारी के अनुसार, मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी वर्ष 2010 में हुई थी. पिंटू अपनी पत्नी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. लेकिन बीते दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पिंटू ने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜