Ranbir Kapoor ED summoned: एक्टर रणबीर कपूर को ED ने तलब किया, जानें क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Ranbir Kapoor ED summoned:  एक्टर रणबीर कपूर को ED ने तलब किया, जानें क्या है पूरा मामला
Crime Tak
social share
google news

Actor Ranbir Kapoor summoned by ED: अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग-सट्टेबाजी मामले में 6 अक्टूबर को तलब किया है.

क्या है मामला?

बता दें कि 'महादेव गेमिंग-बेटिंग' एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है. इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए जितने भी सेलेब्स बुलाए गए थे, वो भी रडार पर आ गए हैं. 

ADVERTISEMENT

कुछ दिनों पहले ईडी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी. यहां से सिंगर नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पैमेंट किया गया था. 

ईडी ने छानबीन में पाया कि महादेव बुक ऐप और सट्टेबाजी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कुछ पॉलिटीशियन्स, पुलिस ऑफिसर्स और राजनेताओं के साथियों से जुड़ा है. इस सट्टेबाजी ऐप का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ रुपये है. 

ADVERTISEMENT

रणबीर के अलावा कम से कम 15 से 20 सेलिब्रिटीज ईडी की जांच के दायरे में हैं

ADVERTISEMENT

1. श्री आतिफ असलम
2. श्री राहत फ़तेह अली खान.
3. श्री अली अजगर
4. श्री विशाल ददलानी
5. मिस्टर टाइगर श्रॉफ
6. श्रीमती नेहा कक्कड़
7. श्रीमती एली अवराम
8. श्रीमती भारती सिंह
9. श्रीमती सनी लियोन
10. श्रीमती भाग्यश्री
11. श्री पुलकित
12. श्रीमती कीर्ति खबंदा
13. श्रीमती नुसरत भरूचा
14. श्री कृष्ण अभिषेक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜